अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की बांग्लादेशी के रूप में पहचान होने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसे देखते हुए नोएडा पुलिस ने भी अपने अभियान को तेज करते हुए 'ऑपरेशन पहचान' का दायरा बढ़ा दिया है.
दरअसल, नोएडा के भीड़भाड़ वाले इलाकों और झुग्गी-झोपड़ियों में चल रहे 'ऑपरेशन पहचान' के तहत झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों और किराएदारों का सत्यापन किया जा रहा है. नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि यह अभियान 12 जनवरी से शुरू किया गया था और अब इसे और तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा, हम झुग्गियों के साथ-साथ किराएदारों का भी सत्यापन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नोएडा में दो जगहों पर शव मिलने से मची सनसनी, मेट्रो स्टेशन के पास मृत मिला युवक
अभियान का उद्देश्य आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों और किसी भी घुसपैठिए की पहचान करना है. डीसीपी रामबदन सिंह ने यह भी बताया कि दिल्ली में चुनाव के अलावा 26 जनवरी और कुंभ मेले को लेकर भी पुलिस अलर्ट पर है. सत्यापन प्रक्रिया में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
साथ ही पुलिस ने स्थानीय निवासियों और मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने किराएदारों और आस-पास रहने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को दें. इस अभियान से शहर में अपराध पर अंकुश लगाने और अवैध घुसपैठियों की पहचान करने में मदद मिलेगी.