scorecardresearch
 

झारखंड से दिल्ली अफीम ले जा रहा था तस्कर, GRP और RPF ने ऐसे धर दबोचा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक किलो अफीम बरामद की गई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये है. एफआईआर दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में अफीम तस्कर.
पुलिस की गिरफ्त में अफीम तस्कर.

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक किलो अफीम बरामद हुई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमर बताया है. 

Advertisement

दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान उनकी नजर प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक संदिग्ध शख्स पर पड़ी. टीम ने जब उसके बैग की तलाशी ली, तो उससे अफीम बरामद हुई. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वो झारखंड के चतरा और आसपास के इलाकों से अफीम इकट्ठा करता है.

अफीम बेचने दिल्ली जा रहा था तस्कर

पूछताछ में उसने बताया कि अफीम बेचने के लिए वो दिल्ली जा रहा था. वहां अफीम की काफी खपत होती है. फिलहाल, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने इस पूरे मामले की जानकारी नारकोटिक्स विभाग को दी है. साथ ही पुलिस अब इस बात का भी पता लगा रही है कि दिल्ली में वो कौन शख्स है, जिस तक तस्कर अफीम पहुंचाने जा रहा था.

Advertisement

तस्कर को भेजा गया जेल- पुलिस

मामले में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रूटीन चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान शक होने पर आरोपी की तलाशी ली गई. उसके पास से एक किलो अफीम बरामद हुई. इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. तस्कर पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही साथ नारकोटिक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई है.

Advertisement
Advertisement