उत्तर प्रदेश के कानपुर में लव जिहाद का मामला आया है. आरोप है कि नाबालिग लड़की को दूसरे धर्म के युवक ने इंस्टाग्राम पर प्रेम जाल में फसाया. फिर बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया और नमाज पढ़ाया. लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
मामला थाना चकेरी इलाके में स्थित मैकू पुरवा का है. लड़की के पिता के मुताबिक, उसकी बेटी को 3 महीने पहले दानिश नाम के युवक ने हिंदू नाम से इंस्टाग्राम पर अपने प्रेम जाल में फसाया. इसके लिए उसने इंस्टाग्राम पर बड़े-बड़े बंगले और अच्छी कारों के साथ अपना फोटो पोस्ट किया था.
प्रेम में फंसाकर बेटी को घर से भगा ले गया
इसके बाद उसने मेरी बेटी को अपने प्रेम में फंसा लिया और बेटी को घर से भगा ले गया. फिर बेटी की खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. हमने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस भी खोज नहीं पाई.
गुरुवार की रात बेटी का आया फोन
बजरंग दल के लोगों का कहना है, लड़की के पिता ने हम लोगों से भी मामले को लेकर कहा था. हम लोग भी लड़की की पता लगाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच गुरुवार की रात लड़की के पिता आए और कहा कि लड़की का फोन आया है. उसने बताया है कि उसको बंधक बनाकर दानिश नाम के लड़के ने अपने घर में रखा है. उसने हिंदू नाम से बेटी से दोस्ती की थी.
नमाज पढ़ाई और मीट खिलाया
साथ ही आरोपी ने इंस्टाग्राम पर बंगला और कार की फोटो भेज कर मुझे प्रभावित करके प्रेम जाल में फंसा लिया था. फिर घर ले जाकर मेरे साथ गलत काम किया. नमाज पढ़ाई. मीट खिलाया. अब निकाह करने वाला है. 29 तारीख को निकाह की तैयारी है. बजरंग दल के लोगों ने कहा कि इसके बाद वे लोग नंबर के आधार पर पता लगाकर आरोपी के घर पर पहुंचे.
आरोपी और उसके माता-पिता मौके से फरार
हम लोगों को देखते ही आरोपी और उसके माता-पिता मौके से भाग गए. लड़की का धर्म परिवर्तन कर कर जबरदस्ती निकाह करने में लड़के के घर वाले भी शामिल थे. इसके बाद बजरंग दल के लोग लड़की और उसके पिता को लेकर थाने पहुंचे. फिर चकेरी थाने में पुलिस ने पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
एडीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया कि एक लड़का एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया था. लड़का दूसरे धर्म का है. मामले में पिता की एप्लीकेशन पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लड़की का मेडिकल और 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा.