scorecardresearch
 

जमानत पर रिहा हुए रेप-अपहरण के आरोपी ने पीड़ित लड़की को फिर किया अगवा

यूपी के भदोही में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. रेप और अपहरण के आरोपी ने जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर से पीड़ित लड़की को अगवा कर लिया जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिली थी जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. बीते साल नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप से जुड़े एक मामले में जमानत पर रिहा हुए आरोपी ने उसी लड़की का फिर से अपहरण कर लिया जिसके बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने लड़की को बचाने और उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है, जिस पर अपने माता-पिता और एक अन्य रिश्तेदार की मदद से शनिवार को फिर से अपहरण को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि आशीष सरोज (23) ने 5 अप्रैल, 2024 को 15 साल की लड़की का अपहरण किया था और उसे तीन महीने तक बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान उसने बार-बार उसके साथ रेप किया.

जुलाई 2024 में लड़की के बरामद होने के बाद, सरोज को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की बलात्कार और अपहरण की धाराओं के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि, सरोज को इस साल फरवरी में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था.

Advertisement

पीड़िता की मां द्वारा बुधवार को भदोही कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सरोज ने 22 मार्च को अपने माता-पिता और एक पुरुष रिश्तेदार की मदद से लड़की का फिर से अपहरण कर लिया.

एसपी मांगलिक ने गुरुवार को बताया, 'परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर हमने सरोज, उसके माता-पिता और एक पुरुष रिश्तेदार के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली है. हमने पीड़िता को बरामद करने के लिए टीमें गठित कर दी हैं और सरोज की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.'

 

Live TV

Advertisement
Advertisement