उत्तर प्रदेश के भदोही में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. बीते साल नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप से जुड़े एक मामले में जमानत पर रिहा हुए आरोपी ने उसी लड़की का फिर से अपहरण कर लिया जिसके बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने लड़की को बचाने और उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है, जिस पर अपने माता-पिता और एक अन्य रिश्तेदार की मदद से शनिवार को फिर से अपहरण को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि आशीष सरोज (23) ने 5 अप्रैल, 2024 को 15 साल की लड़की का अपहरण किया था और उसे तीन महीने तक बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान उसने बार-बार उसके साथ रेप किया.
जुलाई 2024 में लड़की के बरामद होने के बाद, सरोज को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की बलात्कार और अपहरण की धाराओं के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि, सरोज को इस साल फरवरी में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था.
पीड़िता की मां द्वारा बुधवार को भदोही कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सरोज ने 22 मार्च को अपने माता-पिता और एक पुरुष रिश्तेदार की मदद से लड़की का फिर से अपहरण कर लिया.
एसपी मांगलिक ने गुरुवार को बताया, 'परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर हमने सरोज, उसके माता-पिता और एक पुरुष रिश्तेदार के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली है. हमने पीड़िता को बरामद करने के लिए टीमें गठित कर दी हैं और सरोज की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.'