scorecardresearch
 

Video: मासूम पर झपट पड़े आवारा कुत्ते, नोच डाला शरीर

गली से गुजर रहे मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. पांच कुत्तों ने बच्चों के शरीर पर कई जगह पर काटा है. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बच्चे पर कुत्तों द्वारा हमला करने का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
आवारा कुत्तों ने किया मासूम पर हमला (Screen Grab).
आवारा कुत्तों ने किया मासूम पर हमला (Screen Grab).

आवारा जानवरों के द्वारा राह चलते लोगों पर हमला करने की एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं. चेन्नई में स्कूल से लौट रही छात्रा पर आवारा गाय ने हमला कर दिया था. इस हमले में छात्रा बहुत ही बुरी तरह से जख्मी हुई थी. अब यूपी के झांसी में गली से गुजर रही मासूम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया. बच्चा बुरी तरह से जख्मी हुआ है. उसका अस्पताल में इलाज कराया गया है. कुत्तों के झुंड द्वारा हमला किए जाने की पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.

Advertisement

दरअसल, झांसी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाके में गली में से गुजर रहे मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि छोटा बालक संकरी सी गली से गुजर रहा होता है. तभी पांच कुत्ते एक साथ बच्चे पर झपट पड़ते हैं. 

देखें वीडियो...

बच्चा गली में गिर जाता है फिर सभी कुत्ते उसे अपने पंजों और नुकीले दांतों से नोचना-काटना शुरु कर देते हैं. बच्चा जोरों से चीखता है. तभी गली में मौजूद महिला और अन्य बच्चे कुत्तों को भगात हैं. कुत्तों के हटते ही बच्चा रोता हुआ खड़ा हो जाता है. एक महिला दौड़कर उसके पास आती है. बताया गया है कि आवारा कुत्तों के हमले में बुरी तरह से जख्मी हुआ है. उसे गाल, पीट और सिर में घाव हुए हैं.

Advertisement

(इनपुट - प्रमोद गौतम)

 


 

Advertisement
Advertisement