scorecardresearch
 

पद्मावत एक्सप्रेस पिटाई केस में ट्विस्ट, छेड़छाड़ के आरोप में आसिम ही गिरफ्तार

पद्मावत एक्सप्रेस में कथित पिटाई के मामले में नया ट्विस्ट आया है. जिस आसिम हुसैन ने कुछ लोगों पर पिटाई करने और धार्मिक नारेबाजी कराने का आरोप लगाया था, उस पर एक महिला ने छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद आसिम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
पीड़िता ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई
पीड़िता ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई

मुरादाबाद के कारोबारी आसिम हुसैन का दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस का पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पीटने वाले अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद इस कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आया था, जिसमें जीआरपी पुलिस का कहना है कि भीड़ ने आसिम हुसैन को इसलिए पीटा था क्योंकि उसने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. पुलिस ने आसिम हुसैन पर केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जीआरपी पुलिस ने असिम हुसैन के नारे धार्मिक नारे लगवाने को मजबूर करने वाले आरोपों को भी झूठ बता दिया था. आज इस मामले में महिला ने जीआरपी थाने में आकर छेड़छाड़ की एफआईआर आसिम हुसैन पर दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार, महिला अपने भाई के साथ गाजियाबाद से चली थी और रास्ते में आसिम ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी.

पीड़ित महिला का भी कहना है, 'आसिम की 45 साल की उम्र थी, दाढ़ी भी थी, उसने मुझसे बोला मेरे पास बैठ जाओ तो मैं जाकर उनके पास बैठ गई, कुछ देर बाद वह मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे तो मैं रोने लगी, मैं बताने से डर गई थी, जब यात्रियों ने देखा तो मारपीट शुरू हो गई थी, उससे ना कोई नारे-वारे लगवाए ना कुछ भी हुआ.'

इस मामले में एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता का कहना है, 'एक लड़की जीआरपी थाना मुरादाबाद में आई है और उसने छेड़छाड़ होने की बताई, जिसके आधार पर मुरादाबाद जीआरपी द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी आसिम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Advertisement
आसिम हुसैन

क्या है पूरा मामला

बीते दिनों मुरादाबाद में चलती ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया था. वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति के कपड़े उतारकर उसे बेल्ट से पीट रहे थे. पीड़ित व्यक्ति का नाम आसिम था. उसका आरोप था कि कुछ लोग हापुड़ में ट्रेन में चढ़े और भीड़ के बीच चोरी का आरोप लगाकर पीटा. उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगाने को कहा.

आसिम का आरोप था कि मैं दिल्ली से मुरादाबाद के लिए चला था, उसी दौरान रास्ते में हापुड़ से कुछ लोग ट्रेन में चढ़े, भीड़ के बीच वे लोग बोलने लगे कि ये चोर है, ये चोर ही होते हैं... यह कहकर पीटना चालू कर दिया, इसके साथ ही बोले कि जय श्रीराम के नारे लगाओ तो मैंने नहीं लगाए तो मुझे लिटाकर बेरहमी से पीटा.

 

Advertisement
Advertisement