scorecardresearch
 

'चेहरा पहचानना मुश्किल, कपड़े से हुई शिनाख्त', महाकुंभ हादसे की शिकार सुल्तानपुर की मीना देवी की दर्दभरी कहानी

महाकुंभ भगदड़ के दौरान भीड़ में मीना देवी कुचल गई थीं, उनका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. कपड़ों से शव की शिनाख्त हुई. उनके पति ने भावुक होते हुए आपबीती बयां की है.

Advertisement
X
महाकुंभ हादसे में सुल्तानपुर की महिला की मौत
महाकुंभ हादसे में सुल्तानपुर की महिला की मौत

महाकुंभ हादसे में यूपी के सुल्तानपुर निवासी एक महिला की मौत हो गई. वह खंडनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए पति संग प्रयागराज गई थी. बीते दिन जब उसका शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. भीड़ में मृतका कुचल गई थी, उसका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. कपड़ों से शव की शिनाख्त हुई. 

Advertisement

दरअसल, अखंडनगर थाना क्षेत्र के रामनगर रायपुर के रहने वाले राजेश पांडे की पत्नी मीना देवी (42) मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान करने प्रयागराज गई थीं. लेकिन बुधवार की सुबह मची भगदड़ में मीना हादसे का शिकार हो गईं. गुरुवार दोपहर जब मीना देवी का शव सुल्तानपुर पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया. फिलहाल, उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. 

मृतका के पति राजेश पांडे

मिली जानकारी के मुताबिक, 28 जनवरी को राजेश पांडे और उनकी पत्नी कार से मौनी अमावस्या के स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे. रात 12 बजे ये लोग घाट पर पहुंचे और सबसे पहले स्नान किया. इसके बाद सेक्टर-18 विद्युत उपकेंद्र के पास एक कैंप में ठहरे थे. इसी दौरान सुबह श्रद्धालुओं का एक ऐसा रेला आया, जिसमें राजेश और मीना छूट गए. कुछ देर बाद जब माहौल शांत हुआ तो राजेश को मीना की मौत की खबर मिली. 

Advertisement

हादसे का शिकार हुई मीना का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था, कपड़े से उनकी पहचान हुई. वापस घर लौटे मीना के पति राजेश ने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिली, ना ही पत्नी का पोस्टमार्टम हुआ, जैसे-तैसे मृत पत्नी का शव लेकर घर पहुंचे और उसका दाह संस्कार किया. 

इस मामले में ऑफ द रिकॉर्ड जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि जबतक पीड़ित परिवार और प्रयागराज से लिखित में कोई सूचना नही आती, तबतक इस केस में ऑन रिकॉर्ड कुछ नहीं बता सकते. शिकायत या जानकारी मिलने पर संज्ञान लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement