scorecardresearch
 

पाकिस्तान में शादी, जुल्म और जेल... अंजू को हसमत आरा की दर्दभरी कहानी से क्यों सीख लेनी चाहिए?

भारत से पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाकर निकाह करने वाली अंजू की कहानी इन दिनों सुर्खियों में है. इसी बीच एक और महिला की कहानी सामने आ रही है, जिसने पाकिस्तान में निकाह किया और फिर उस पर वहां जो जुल्म हुए, उससे बचकर वापस भारत आ गई. ये महिला पाकिस्तान की नागरिक हो चुकी थी, भारत आकर वीजा खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.

Advertisement
X
हशमत आरा की कहानी.
हशमत आरा की कहानी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीमा हैदर और अंजू के बाद एक ऐसी महिला की कहानी सामने आई है, जिसने प्यार किया और पाकिस्तान में शादी हुई. वहां की नागरिकता ले ली. फिर पाकिस्तान में जुल्म और प्रताड़ना सहते हुए पति को छोड़कर हिंदुस्तान आ गई. अपने बच्चों के साथ यहां आकर उसने फिर शादी की और बिना वीजा कई साल तक भारत में रहती रही. फिर उसे जेल जाना पड़ा.

Advertisement

दरअसल, ये कहानी लखनऊ में रहने वाली हसमत आरा नाम की उस महिला की है, जो कभी रायबरेली में रहती थी. मोहम्मद जाहिद की बेटी हसमत ने साल 1980 में पाकिस्तान के शाहनजीर आलम से निकाह किया और फिर पाकिस्तान में रहने लगी. हसमत आरा ने पाकिस्तान की नागरिकता ले ली. इसके बाद वह पूरी तरह से पाकिस्तानी हो चुकी थी. पाकिस्तान में शादी के बाद हसमत आरा के 4 बच्चे हुए, जिनमें दो बेटियां और दो बेटे हैं.

पाकिस्तान से आकर लखनऊ में कर लिया था दूसरा निकाह

वर्ष 1987 में पाकिस्तान जा चुकी हसमत आरा के पाकिस्तानी पति ने उस पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया. इससे परेशान होकर वह वीजा बनवाकर अपने चार बच्चों के साथ भारत वापस लौट आई. हसमत का वीजा सिर्फ 11 नवंबर 1998 तक ही वैध था.

Advertisement

इसी बीच हसमत ने लखनऊ में दूसरा निकाह भी कर लिया. हसमत आरा का वीजा खत्म हो चुका था. वह पाकिस्तान की नागरिक थी. जब इस बारे में पुलिस को सूचना मिली कि हसमत बिना वीजा के 24 वर्ष तक भारत में रही है तो पुलिस ने जांच शुरू की.

लखनऊ के सआदतगंज इलाके से पुलिस ने महिला को किया था अरेस्ट

यूपी की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज इलाके के लकड़मंडी इलाके से 28 अक्टूबर 2022 को पुलिस ने हसमत आरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हसमत और उसके 4 बच्चों के खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम 1946 की 13 व 14 के तहत केस दर्ज किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

क्या है पाकिस्तान जाने वाली अंजू की कहानी?

राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाली शादीशुदा अंजू बीते 21 जुलाई को पाकिस्तान चली गई. अंजू के दो बच्चे हैं, जो इस समय उसके पति अरविंद के साथ हैं. अंजू ने दो साल पहले विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था. बीते दिनों अंजू ने पति से कहा कि वो अपनी सहेली के पास जयपुर जा रही है.

अंजू इसके बाद दिल्ली पहुंची और वहां से अमृतसर होते हुए वाघा बॉर्डर गई और पाकिस्तान पहुंच गई. पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरुल्ला के पास पहुंच गई. नसरुल्ला से अंजू का संपर्क फेसबुक पर हुआ था. वहां जाकर अंजू ने इस्लाम अपना लिया और नसरुल्ला से निकाह कर लिया.

Advertisement
Advertisement