पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider Update) मामले में UP ATS की पूछताछ के 3 दिन बाद एक शख्स का नाम और सामने आया है. यह नाम है फाहद सयैद अब्बासी का. सीमा ने 'आजतक' को बताया कि उन्होंने ही उसकी टिकट बुक करवाई थी. लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वह भारत जा रही है. उन्होंने बस नेपाल तक की टिकट बुक करवाने में सीमा की मदद की थी. फाहद पाकिस्तान में एक ट्रैवल एजेंट हैं.
सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में कोई भी ऐसा शख्स नहीं था जो उसे भारत भेजने में मदद करता. फाहद को भी सिर्फ इतना पता था कि सीमा नेपाल जा रही है. उसने बताया कि सचिन के बारे में बस उसकी एक सहेली को ही पता था. लेकिन उसे भी सीमा ने यह नहीं बताया था कि वह सचिन के पास भारत जा रही है. वह सिर्फ इतना जानती थी कि सचिन से सीमा प्यार करती है.
UP ATS की पूछताछ के चार दिन बाद पाकिस्तानी सीमा हैदर मीडिया के सामने आई हैं. 'आजतक' से बातचीत में उन्होंने खुलकर अपनी बात सामने रखी. उसने कहा, ''मेरा सिर्फ एक गुनाह है कि मैं पाकिस्तान से सीधे भारत नहीं आई. मैं भारत आने के लिए नेपाल का रास्ता पकड़ा. लेकिन मैं भी मजबूर थी. क्या करती. मैंने काफी ट्राई किया कि मुझे भारत का वीजा मिल जाए. लेकिन नहीं मिला. मैं पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती थी. इसलिए मैं नेपाल के रास्ते भारत आ गई. बस यही मेरा एक गुनाह है.''
सीमा ने कहा कि फाहद सयैद अब्बासी जो कि पाकिस्तान के ट्रैवल एजेंट हैं, उन्होंने उसकी नेपाल तक की टिकट बुक की थी. उसके बाद आगे का रास्ता उसे खुद ही पता था. उसे पता था कि नेपाल से भारत कैसे जाना है. सचिन ने भी इसमें उसकी मदद की.
सीमा ने कहा कि मैं सचिन से बहुत प्यार करती हूं. सचिन भी मुझसे प्यार करते हैं. इसी प्यार की खातिर मैं यहां आई. सचिन को पाकिस्तान आने को तैयार थे. लेकिन मैं जानती हूं कि अगर ये पाकिस्तान आ जाते तो वहां इन्हें मार दिया जाता. सीमा ने आगे कहा कि मैंने ATS की हर बात का जवाब दिया है. मैं कहीं भी गलत नहीं हूं.
उसने आगे कहा कि अगर मैं दोषी पाई जाती हूं तो बेशक मुझे सजा दी जाए. लेकिन अगर मैं निर्दोष साबित होती हूं तो कृपया मुझे यहां रहने दिया जाए. अगर मैं पाकिस्तान गई तो वहां मुझे तड़पा-तड़पा कर मार डाला जाएगा.
सीमा हैदर मामले में जांच जारी
बता दें, बेशक ATS की पूछताछ खत्म हो चुकी है. लेकिन अभी भी इस मामले में जांच जारी है. UP ATS सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रूट और नेटवर्क को खंगाल रही रही है. इस पूरे मूवमेंट के दौरान सीमा हैदर के मददगार, उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया पूरा डाटा खंगाला जा रहा है. बहरहाल, आगे इस मामले में क्या होता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
सीमा-सचिन की लव स्टोरी
सीमा और सचिन की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2019 से शुरू हो गई थी, जब दोनों ने मोबाइल पर पबजी गेम खेलना शुरू किया था. दोनों गेम खेलते-खेलते बात करते थे. इसके बाद मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया और बातों का सिलसिला शुरू हो गया. धीरे-धीरे प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया. अपने प्यार के लिए सीमा नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई, इसके बाद वह नोएडा पहुंचकर सचिन के साथ रहने लगी. जब पुलिस को खबर लगी तो अरेस्ट कर ली गई.