scorecardresearch
 

सीमा हैदर और सचिन मीणा की बेटी की पहली झलक... अस्पताल से सामने आया वीडियो

4 बच्चों के साथ अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर और यहां उनके पति सचिन मीणा के घर बेटी का जन्म हुआ है. अब सीमा और सचिन की नन्हीं सी बेटी की तस्वीर भी सामने आ गई है. सामने आए वीडियो में सीमा अस्पताल के बेड पर लेटी हैं और  उनके बगल में नवजात बेटी है.

Advertisement
X
सीमा हैदर और सचिन मीणा की बेटी की पहली झलक
सीमा हैदर और सचिन मीणा की बेटी की पहली झलक

आज यानी मंगलवार सुबह खबर आई थी कि 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर और यहां उनके पति सचिन मीणा के घर बेटी का जन्म हुआ है. सीमा को अपनी बहन मानने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने जानकारी दी कि सीमा सचिन मीणा ने एक प्राइवेट अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया है. उनके घर धन लक्ष्मी का आगमन हुआ है. 

Advertisement

अब सीमा और सचिन की नन्हीं सी बेटी की तस्वीर भी सामने आ गई है. सामने आए वीडियो में सीमा अस्पताल के बेड पर लेटी हैं और  उनके बगल में नवजात बेटी है. वह बेटी को देखकर खुश होती दिख रही हैं.

गौरतलब है कि बेटी के जन्म से पहले ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में ही सीमा की गोद भराई की रस्म पूरी हुई थी. इस खास मौके पर सीमा के वकील और मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह अपनी माता के साथ विशेष रूप से पहुंचे थे. कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर रस्म को यादगार बनाया. खास मौके पर पड़ोस की महिलाओं ने भी गोद भराई के पारंपरिक गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए थे.

पब-जी के जरिए भारत के सचिन मीणा से हुआ प्यार

बताते चलें कि सीमा हैदर पब-जी गेम के जरिए सचिन मीणा के संपर्क में आई थीं. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गईं. साल 2019 में पाकिस्तान में सीमा के पति गुलाम नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया था. वहीं से वो सीमा को पैसे भी भेजता था. लेकिन 2019 के बाद वो कभी घर वापस नहीं आया. 

Advertisement

नेपाल में मंदिर में रचाई शादी

इसी बीच साल 2020 में सीमा की दोस्ती PUBG गेम के जरिए सचिन से हो गई. फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और 10 मार्च को वे नेपाल में मिले. सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की. लेकिन तब वे वापस अपने-अपने देश लौट गए . इसके बाद सीमा सचिन के साथ ही रहना चाहती थी. सचिन भी सीमा के साथ रहना चाहता था. उसने सीमा से कहा कि वो उसे उसके चारों बच्चों के साथ अपनाने के लिए तैयार है. फिर सीमा ने भारत आने का निर्णय लिया.

अवैध तरीके से पहुंची भारत

सीमा मई महीने की 10 तारीख को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची शहर से शारजाह पहुंची. फिर यहां से फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंची. काठमांडू से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची. इसके बाद पोखरा से दिल्ली के लिए उसने बस ली. रास्ते में ही नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था. 28 घंटे बाद 13 मई को सीमा नोएडा पहुंची और फिर कभी नहीं लौटीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement