पाकिस्तानी सीमा हैदर पर कोई फिल्म बना रहा है तो कोई अपनी राजनीतिक पार्टी में शामिल करना चाहता है. अब सीमा हैदर का बिग बॉस और कपिल शर्मा शो में जाने की भी चर्चा हो रही है. इस पर सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी कहा कि उनके पास शो में जाने ऑफर है. लेकिन उनका किसी भी शो में जाने का कोई इरादा नहीं है. भविष्य अगर उनका इरादा होगा तो वह इस बात को साझा करेंगी.
दरअसल सीमा हैदर और सचिन मीणा के द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में जाने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थीं. लेकिन सीमा ने एक वीडियो जारी कर इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया. सीमा ने कहा कि अगर भविष्य में ऐसी कोई संभावना बनती है तो वह जरूर बताएंगीं.
सीमा और सचिन नहीं जाएंगे बिग बॉस और कपिल शर्मा शो में
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो से सीमा हैदर और सचिन मीणा के जाने की लिए उनके पास ऑफर आया था लेकिन जैसा कि अभी लीगली भी उन दोनों का कार्यक्रमों में शामिल होना उचित नहीं है. क्योंकि सीमा पर अभी जांच चल रही है, ऐसे में उनका किसी भी शो में जाना ठीक नहीं होगा.
सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पर बन रही है फिल्म
बात दें, सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पर 'कराची टू नोएडा' नाम से फिल्म बन रही है. फिल्म का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' रिलीज होने के बाद धूम मचा रहा है. भारत आने के बाद सीमा हैदर सनातन धर्म के रीति-रिवाजों का पालन कर रही हैं.