scorecardresearch
 

सीमा हैदर ने 'राधा' बनकर मनाई जन्माष्टमी, हवन कराया और ली गुरु दीक्षा

सीमा हैदर ने धूमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया. बृहस्पतिवार को सीमा के घर रीति रिवाज के अनुसार पहले हवन हुआ फिर उन्हें सनातनी धर्म की दीक्षा दी गई. उन्होंने नारंगी रंग का लहांगा पहना हुआ था. राधा जैसी सजी सीमा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

Advertisement
X
सीमा हैदर ने मनाया जन्माष्टमी का त्योहार
सीमा हैदर ने मनाया जन्माष्टमी का त्योहार

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब भारतीय संस्कृति में ढाल चुकी हैं. सीमा हैदर ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर पर हवन और पूजा का आयोजन किया. सीमा के बेटा, बेटियों ने राधा कृष्ण की पोशाक में नजर आए. धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल ने सीमा को गुरु दीक्षा भी दी. इस मौके पर वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल ने कहा कि अब सीमा हैदर भारतीय सनातनी हो गई हैं. पाकिस्तान उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. बृहस्पतिवार को सीमा के घर रीति रिवाज के अनुसार पहले हवन हुआ फिर उन्हें सनातनी धर्म की दीक्षा दी गई. उन्होंने नारंगी रंग का लहांगा पहना हुआ था. राधा जैसी सजी सीमा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

सीमा को सनातनी धर्म की दीक्षा दी गई
सीमा को सनातनी धर्म की दीक्षा दी गई

 

 

सीमा ने धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

इससे पहले सीमा हैदर ने रक्षाबंधन भी धूमधाम से मनाया था और वकील एपी सिंह को राखी बांधी थी. चंद्रयान तीन की सफल लैंडिंग के लिए उन्होंने व्रत भी रखा था. जब से सीमा ग्रेटर नोएडा पहुंची हैं तभी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ कर रही हैं.

 

 

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सीमा गुरु दीक्षा भी ली

Advertisement

इस मौके पर सीमा हैदर ने वीडियो जारी कर कहा कि मैंने धर्मगुरु रोहित गोपाल के द्वारा दीक्षा ली और साथ ही अपने वकील एपी सिंह और पूरे गांव के साथ मिलकर जन्माष्टमी मनाई. मेरे बच्चे भी राधा कृष्ण बने मुझे सनातन धर्म में बहुत ही सुकून मिल रहा है. बता दें, सीमा पर अभी भी पाकिस्तानी जासूस होने का शक है. जिसके चलते स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं. 

सीमा पर अभी भी है पाकिस्तानी जासूस होने का शक

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि मेवाड़ चित्तौड़गढ़ से पधारे गुरु रोहित गोपाल जी के द्वारा सीमा हैदर ने गुरु दीक्षा ली. साथ ही बड़े धूमधाम से उसने अपने बच्चों के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया. एक तरफ लोग सनातन धर्म की आलोचना करते हैं, वहीं सीमा हैदर जैसे भी लोग हैं जो सनातन धर्म को अपनाती हैं, यह एक ऐतिहासिक दिन था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement