scorecardresearch
 

यूपी: मिर्जापुर के इस गांव में वायरल बुखार और डेंगू से दहशत, 5 लोगों की मौत, सैकड़ों पड़े बीमार

Mirzapur News: गांव के सैकड़ों लोग बुखार और अचानक प्लेटलेट्स गिरने से अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गांव में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर गांववालों का कहना है मृतकों की संख्या 10 के करीब है.

Advertisement
X
मिर्जापुर के गांव में फीवर और डेंगू से परेशान हैं लोग
मिर्जापुर के गांव में फीवर और डेंगू से परेशान हैं लोग

यूपी के मिर्जापुर में वायरल बुखार और डेंगू से लोगों मे दहशत है. यहां एक गांव में हुई पांच मौतों से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है. हालांकि, गांववालों का दावा है कि पांच नहीं 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों लोग बीमार हैं. इसके पीछे वायरल बुखार और डेंगू बताया जा रहा है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग जांच-पड़ताल में जुटा हुआ है. इसी बीच एक पूरा परिवार बीमार पड़ गया. अब वो जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है. 

Advertisement

दरअसल, कछवा स्थित बजरडीहा गांव के सरोज बस्ती में राजनरायन का परिवार रहता है. पहले खुद राजनरायन को बुखार हुआ. किसी तरह से ठीक हुआ तो पत्नी बीमार पड़ गई. इलाज के बाद दोनों किसी तरह नॉर्मल हुए अब उनके दोनों बच्चे बीमार हो गए हैं. उन्हें बचाने के लिए संघर्ष जारी है. 

कर्ज ले कर इलाज करवा रहे: राजनरायन

राजनरायन ने कहा कि बीमारी की वजह से काम धंधा बंद है. कर्ज ले कर इलाज करवा रहे हैं. गौरतलब है कि गांव में अकेले सिर्फ राजनरायन का परिवार नहीं है जो बीमारी की चपेट में है. बल्कि सैकड़ों लोग अस्वस्थ हैं. चारों तरफ वायरल बुखार और डेंगू से लोग बीमार पड़ रहे हैं. 

पीड़ित की आपबीती

अचानक प्लेटलेट्स गिरने से अस्पताल में भर्ती हो रहे

गांव के सैकड़ों लोग बुखार और अचानक प्लेटलेट्स गिरने से अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गांव में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर गांववालों का कहना है मृतकों की संख्या 10 के करीब है. पीड़ितों ने बताया कि अचानक बुखार आता है फिर प्लेटलेट्स गिरनी शुरू होती है. आखिर में लीवर काम करना कम कर देता है. जिसकी वजह से उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होती है. हालत ज्यादा बिगड़ने पर मरीज की मौत हो जाती है. 

Advertisement

गांव के निवासी चंद्रबली का कहना है कि पिछले पंद्रह से बीस दिनों से यह बुखार पूरे इलाके में फैला है. मगर कोई मदद अभी तक नहीं मिली है. हालांकि, इलाके में कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सीबी पटेल ने कहा है कि यह वायरल बुखार है. अब तक पांच की मौत हो चुकी है. गांव में कैम्प लगाकर दवाई का वितरण करवाया गया है. इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement