scorecardresearch
 

महाकुंभ से लौट रही पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में मौत, फफक-फफक कर रो पड़े पूर्णिया सांसद, VIDEO

गाजीपुर सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में सांसद पप्पू यादव की भांजी भी शामिल हैं. अपनी भांजी डॉक्टर सोनी यादव की मौत पर बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव फफक-फफक रो पड़े. इस हादसे में कुल 4 लोगों मौत हुई है.

Advertisement
X
भतीजी की मौत पर रोते-बिलखते सांसद पप्पू यादव
भतीजी की मौत पर रोते-बिलखते सांसद पप्पू यादव

यूपी के गाजीपुर सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में सांसद पप्पू यादव की भांजी भी शामिल हैं. अपनी भांजी की मौत पर बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव फफक-फफक रो पड़े. मृतक भांजी का नाम डॉ. सोनी यादव है. सोनी अपनी बुआ और अन्य लोगों के साथ कार से महाकुंभ स्नान के लिए आई थीं. लेकिन लौटते वक्त उनकी कार वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर गिट्टी लदे एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में सोनी समेत 4 लोगों की मौत हो गई.  

Advertisement

दरअसल, अररिया जिले की डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ, एक असिटेंट, एक परिचित एमआर और ड्राइवर के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस बिहार जा रही थीं. इसी दौरान गाजीपुर के बिरनो थाना के पास उनकी कार हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, कार में बैठे चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर के बिरनो थाने के वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ है. मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. मृतक बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना इलाके के रहने वाले थे, जो प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान कर वापस जा रहे थे. हादसे में घायल एक शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ. सोनी पूर्णिया में अपने पति के साथ नर्सिंग होम चलाती थीं.

Advertisement

अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हादसे में डॉ सोनी यादव, ड्राइवर सलाउद्दीन, सोनी यादव की बुआ और एमआर अरविंद यादव की मौत हो गई. जबकि, डॉ सोनी यादव का सहायक विपिन शाह गंभीर रूप से घायल है, जिसका अभी इलाज चल रहा है. फिलहाल, शवों को मोर्चरी रखवा दिया है और अग्रिम कार्यवाही जारी है. 

फूट-फूट कर रोए पप्पू यादव 

भांजी की मौत की खबर मिलते ही पप्पू यादव भावुक हो गए. वह परिजनों के गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मृतकों की डेड बॉडी को गाजीपुर से बिहार लाने का प्रबंध कर दिया है. ईश्वर इस दुखद घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement