यूपी के कानपुर में मौजूद प्रसिद्ध परमट मंदिर के पुजारी आनंद मिश्रा को दूसरे मंदिर के पुजारी की बेटी के साथ रेप के प्रयास के मामले में जमानत मिल गई. 23 फरवरी की रात को आनंद मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. उस पर आरोप था कि उसने परमट मंदिर परिसर में मौजूद मंदिर के पुजारी की अविवाहित बेटी का रेप करने का प्रयास किया था. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.
मामला दबाने में लगी रही थी पुलिस
मामला ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है. इलाके में मौजूद परमट मंदिर के पुजारी आनंद मिश्रा ने दूसरे मंदिर के पुजारी की बेटी का 22 फरवरी को रेप करने का प्रयास किया था. घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने पिता को दी थी. इसके बाद पीड़ित परिवार ग्वालटोली थाने में आरोपी पुजारी के खिलाफ रेप के प्रयास की एफआईआर कराने पहुंचा था
मगर, आरोपी पुजारी आनंद मिश्रा के हाई प्रोफाइल संबंधों के कारण पुलिस 24 घंटे तक इस मामले को दबाए रखी थी और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की थी. इसके बाद जब पुजारी की बेटी के साथ रेप के प्रयास की बात फैलने लगी थी तो पुलिस ने 23 फरवरी की रात को रेप के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया था.
आरोपी किया गया था गिरफ्तार, जमानत भी मिली
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी पुजारी आनंद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई थी. बाद में उसे जमानत भी मिल गई. बताया गया है कि आरोपी पुजारी शादीशुदी है और उसके दो बच्चे भी हैं. वहीं, पीड़िता अविवाहित है और उसकी शादी की बात चल रही है.
परमट मंदिर परिसर में ही मौजूद हैं दूसरे मंदिर
बताया गया था कि परमट मंदिर परिसर में ही छोटे-छोटे मंदिर मौजूद हैं. इन्हीं मंदिरों में शामिल एक मंदिर के पुजारी के बेटी के साथ आरोपी ने रेप का प्रयास किया था. कहा जा रहा है कि घटना के दिन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
मामले पर डीसीपी रविंद्र कुमार का कहना है की मंदिर के पुजारी ने बेटी के साथ रेप के प्रयास की एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल उसे जमानत मिल गई है. वहीं, इस केस में पुलिस की कार्रवाई जारी है.