उत्तर प्रदेश में मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद का एक फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें दो लोग उनके पैर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि मंत्री संजय निषाद अपने पार्टी वर्कर्स से पैर दबवा रहे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल भी किया गया. यूपी कांग्रेस ने तो बाकायदा ट्वीट कर कहा- मंत्री जी अपने कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं. अब इस मामले पर संजय निषाद का बयान आया है. उन्होंने कहा कि लोग फोटो देखकर गलत मतलब निकाल रहे हैं.
दरअसल, वायरल फोटो में दिखाया गया कि कैसे मंत्री संजय निषाद कुर्सी पर बैठे हुए हैं और अपने पैर सामने मेज पर टिका रखे हैं. उनके पीछे एक शख्स खड़ा है जबकि सामने जमीन पर बैठे दो लोग उनके पैर पकड़े हुए हैं. दावा किया गया कि वे संजय निषाद के पैर दबा रहे हैं.
यूपी कांग्रेस ने कही ये बात
यूपी कांग्रेस ने फोटो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया. इसमें लिखा है- "पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप. मंत्री संजय निषाद हैं. कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं. ये आये थे निषादों का भला करने के नाम पर मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया.
पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप! मंत्री संजय निषाद।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 23, 2023
कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं।
ये आये थे निषादों का भला करने नाम पर। मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया। pic.twitter.com/XYVDzs3wlY
सोशल मीडिया पर संजय निषाद के इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों ने सवाल खड़े हो गए. क्योंकि, इससे पहले संजय निषाद ने अपनी आरती करवाई थी. उस घटना का फोटो और वीडियो काफी वायरल हुआ था.
पैर दबवाने की बात पर क्या बोले मंत्री निषाद?
मत्स्य विभाग के मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने अपनी सफ़ाई में कहा कि दोनों उनकी पार्टी के वर्कर हैं. एक कानपुर जोन का है और दूसरा मऊ जोन का है. वे दोनों एक हफ्ता पहले मुझसे मिलने आए थे. इस दौरान उन्होंने खुद कहा कि क्या हम आपके पैर पकड़कर बैठ सकते हैं. इसके बाद हमने कहा बैठ जाइए. इसी दौरान किसी ने फोटो खींच ली. जिसका अब अलग मतलब निकाला जा रहा है कि मैं पैर दबवा रहा हूं. जबकि ऐसा कुछ नहीं है.