
UP News: अमरोहा के माधौ सिनेप्लेक्स में शाहरुख खान की पठान (Pathaan) फिल्म देखने पहुंचे दर्शक विवादास्पद आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई. लाठी डंडे और लात-घूंसे चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों में कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सिनेप्लेक्स के कर्मचारी 4 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं.
मामला अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के आजादपुर रोड का है. जहां माधौ सिनेमा हॉल में लगी 'पठान' मूवी को देखने पहुंचे लोग आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि गुरुवार को दिन के अंतिम शो में भीड़ फिल्म को देखने पहुंची थी. सुरक्षा के लिहाज से उचित इंतजाम नहीं थे. दर्शक टिकट लेने के बाद थिएटर के अंदर चले गए, लेकिन बाद में पता चला कि दर्शकों के दो पक्ष कोल्ड ड्रिंक को लेकर आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते मंजर भयंकर हो गया.
माधौ सिनेप्लेक्स के मैनेजर अब्दुल हई ने बताया कि बीती रात कोल्ड ड्रिंक्स खत्म हो चुकी थीं. एक कोल्ड ड्रिंक थी. दो लोग खरीदने के इच्छुक थे. इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बहस हो गई. उसके बाद आपस में गाली गलौज हुई और मारपीट शुरू हो गई.
जानकारी मिली कि माधौ सिनेप्लेक्स में टिकट लेने के पश्चात सैदपुर और अमरोहा के दर्शक आपस में भिड़ गए थे, जिनका एक वीडियो मीडिया में वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सिनेप्लेक्स के कर्मचारी चार लोगों को गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं.
सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि यह थाना कोतवाली क्षेत्र में माधौ टॉकीज पर 'पठान' फिल्म का प्रदर्शन हो रहा है. उसी को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है. जांच में यह बात सामने आई है कि गुरुवार रात्रि में अंतिम शो समाप्त हुआ, तभी एक ही संप्रदाय के दो पक्ष कोल्ड ड्रिंक को लेकर झगड़ पड़े. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 2 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.