scorecardresearch
 

दिल्ली HC पहुंचीं पीसीएम ज्योति मौर्य, अदालत से लगाई यह गुहार

ज्योति के वकील के मुताबिक फर्जी पोस्ट्स का बुरा असर ज्योति की निजी और आधिकारिक जिंदगी पर भी पड़ रहा है. लोगों की इन हरकतों से ज्योति के कानूनी अधिकारों का भी हनन हो रहा है. अपनी अर्जी में ज्योति मौर्य ने कहा है कि राइट टू प्राइवेसी यानी निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है.

Advertisement
X
मनीष दुबे, SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य (बाएं से).
मनीष दुबे, SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य (बाएं से).

उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) और हाल के दिनों में पारिवारिक विवादों में घिरी ज्योति मौर्य ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने वकील सत्यम सिंह के जरिए अर्जी दाखिल की है. ज्योति ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट किए गए वीडिओ, मीम्स आदि हटाने का आदेश देने की गुहार लगाई है.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट से ज्योति ने अपने प्रति सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मौजूद सभी सामग्री को फौरन हटाने की अपील की है. इसके संबंध में उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सहित अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म से फर्जी समाचार ऑडियो वीडियो और आपत्तिजनक खबरें हटाने का निर्देश देने का आग्रह कोर्ट से किया है.

अपनी अर्जी में ज्योति ने कहा है कि यूट्यूब सहित कई जगह और कई प्लेटफार्म पर उनके खिलाफ भ्रामक अभियान चलाया जा रहा है. लोगों ने उसे टारगेट कर अश्लील गाने बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए हैं. 

PCS ज्योति पर अब पति ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप, WhatsApp चैट आई सामने  - Husband Alok Maurya accuses PCS Jyoti Maurya conspiracy to murder  WhatsApp chat viral lclk - AajTak

'फर्जी पोस्ट्स का बुरा असर'

ज्योति के वकील सत्यम सिंह के मुताबिक इन फालतू और फर्जी पोस्ट्स का बुरा असर उनके मुवक्किल (ज्योति) की निजी और आधिकारिक जिंदगी पर भी पड़ रहा है. लोगों की इन हरकतों से ज्योति के कानूनी अधिकारों का भी हनन हो रहा है. 
अपनी अर्जी में ज्योति मौर्य ने कहा है कि राइट टू प्राइवेसी यानी निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है.

Advertisement

'अनुचित और जबरन घुसपैठ गैर कानूनी'

इसके तहत नितांत निजी और पारिवारिक मामलों में अनुचित और जबरन घुसपैठ कतई गैर कानूनी है. उसके अधिकारों को नकारना है. उनकी सहमति के बिना इंटरनेट मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी, संदेश और रिकॉर्डिंग प्रकाशित करना उनके अधिकार का उल्लंघन करता है.

उन्होंने तर्क दिया कि मामले में प्राथमिकी होने के बावजूद भी पुलिस कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है और अब उनके पति मीडिया में साक्षात्कार दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें, लेख और वीडियो लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं.

ज्योति मौर्य के पति ने लगाए थे ये आरोप

बता दें कि पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य यूपी के बरेली में तैनात हैं. महिला PCS अफसर ज्योति के पति आलोक ने पत्नी से अपनी जान को खतरा बताया है. आलोक ने सोशल मीडिया पर चैट भी शेयर की थी, जिसमें आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के संबंध गाजियाबाद में रहने वाले होमगार्ड के कमांडेंट मनीष से हैं. दोनों मिलकर हत्या की साजिश रच रहे हैं. इस मामले में डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने जांच के आदेश दे दिए थे. इस मामले को लेकर जब होमगार्ड महकमे ने जांच शुरू की तो ज्योति ने कहा था कि वे कोर्ट में ही जवाब देंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement