समाजवादी पार्टी के PDA (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के जवाब में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपना दल (कमेरावादी) के साथ मिलकर PDM बनाया है. P-पिछड़ा, D-दलित, M-मुसलमान. PDM न्याय मोर्चा में AIMIM के साथ सपा गठबंधन में शामिल रही अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद भी हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें: Owaisi Reaction Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या बोले ओवैसी? देखें वीडियो
PDM सरकारें बनाता और गिराता है
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में PDM ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछड़ा दलित मुस्लिम समाज के प्रति सरकार के रवैया के प्रति विपक्ष में लोग चुप बैठे हैं. सरकार के खिलाफ, मुख्य विपक्ष के खिलाफ हम PDM न्याय मोर्चा लेकर आए हैं. PDM वो समाज है जो सरकारें बनाता और गिराता है.
पल्लवी पटेल ने आधिकारिक तौर पर नए मोर्चा PDM का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि PDA में A को लेकर कन्फ्यूजन था. कभी वो अल्पसंख्यक होगा, कभी अगड़ा हो गया तो कभी सब हो गया. इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमने M को जोड़ा है.
पल्लवी पटेल ने कहा कि हमने हमेशा कृष्ण के सिद्धांत का पालन किया. उन्होंने कहा था, दे दो केवल 5 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम. लेकिन उस हठधर्मिता का परिणाम महाभारत था. लेकिन अगर कोई हठधर्मिता में सुई बराबर भी हक देने को तैयार नहीं हो तो परिणाम महाभारत ही होगा.
उत्तर प्रदेश में डॉ. पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने गठबंधन की घोषणा की. गठबंधन में प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी और राष्ट्रीय उदय पार्टी जैसी अन्य पार्टियां भी शामिल हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि BJP भारत की राजनीती से मुसलमानो को हाशिए पर धकेलने में लगी है. सिर्फ वोट दीजिए, भागीदारी भूल जाइए. यह गलत है. मुसलमान वोट देने वाले कब तक रहेंगे.
'सपा को इस्तीफा लेना है तो वो मांग लें या मुझे निकाल दे'
सपा विधायक होते हुए अलग मोर्चा बनाने पर पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी की विधायक नहीं हूं. मैं गठबंधन की विधायक हूं, अगर सपा को इस्तीफा लेना है तो वो मांग लें या मुझे निकाल दे, लेकिन अब पीडीएम नहीं झुकेगा. वहीं ओवैसी ने कहा कि 2022 के चुनाव में 90% मुस्लिम ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया, लेकिन उनका क्या हुआ, उनको क्या मिला. भाजपा भारत की राजनीति से मुसलमानो को खत्म करने में लगी है. भाजपा मुसलमानो से सिर्फ वोट चाहती है और उनको उनकी हिस्सेदारी और भागेदारी नहीं देना चाहती है. आखिरकार मुसलमान सिर्फ ट लेने के लिए ही बने हैं?
AIMIM चीफ ने कहा कि अब वोट देने वाला नहीं वोट लेने वाला बनना है. मुसलमान अब नेतृत्व करेंगे. मुझे जैसे ही मुख़्तार अंसारी के इंतकाल की जानकारी हुई, मैंने सार्वजनिक रूप से शोक व्यक्त किया. मेरी मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से फोन पर बात हुई थी. जल्द ही उनके घर जाकर संवेदना व्यक्त करूंगा.