scorecardresearch
 

'ससुर की फोटो दिखाकर सबको पूछ रहा- इनको देखा क्या...', महाकुंभ में अपनों को खोने वाले कोलकाता के युवक का दर्द

महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या के तड़के हुई भगदड़ में कई श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गए. पश्चिम बंगाल के कोलकाता त्रिवेणी आए श्रद्धालु सनातन विश्वास ने बताया, मेरे साथ मेरे सुसर और मेरा भाई, हम तीन लोग यहां आए थे. 28 की रात को हुई भगदड़ के बाद ये लोग मुझ से बिछड़ गए हैं. हम लोग रात 12 बजे तक साथ थे, लेकिन भगदड़ के बाद हम लोग बिछड़ गए.

Advertisement
X
महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ में परिजनों से कई श्रद्धालु.
महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ में परिजनों से कई श्रद्धालु.

मौनी अमावस्या के मौके पर शाही स्नान के लिए त्रिवेणी तट पर पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं के बीच बुधवार तड़के महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई. भगदड़ में 10 लोगों की मारे जाने की आशंका है और कई लोग घायल हो गए. भगदड़ में कई श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं. अपने बिछड़े हुए परिजनों को लोग अस्पताल-दर-अस्पताल और पुलिस स्टेशनों में खोज रहे हैं. वहीं, मौनी अमावस्या के मौके पर त्रिवेणी में दोपहर दो बजे तक 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके है. 

Advertisement

हमारी मुलाकात ऐसे ही एक युवक से हुई जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और भगदड़ की इस घटना के बाद से उनके ससुर लापता हो गए. सनातन विश्वास नाम के यह युवक अपने भाई और ससुर के साथ कुंभ स्नान करने के लिए आए थे, लेकिन संगम तट पर हुई भगदड़ मे उनके ससुर का साथ छूट गया. पहले तो उन्होंने मेले में ही उनको तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब पता नहीं चला तो अस्पतालों की तरफ रुख किया. इसके बाद अस्पताल अस्पताल इन्होंने अपने ससुर को ढूंढा पर अभी तक उनके ससुर का पता नहीं चल पा रहा है. सनातन लोगों के अपने ससुर की मोबाइल में तस्वीर दिखाकर लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें कहीं देखा है. 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede 2025 Live: शंकराचार्यों ने किया अमृत स्नान, महाकुंभ में एक के बाद एक डुबकी लगा रहे 13 अखाड़े

Advertisement

'हम रात 12 बजे तक थे साथ'

मौनी अमावस्या के मौके पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता त्रिवेणी आए श्रद्धालु सनातन विश्वास ने बताया, मेरे साथ मेरे सुसर और मेरा भाई, हम तीन लोग यहां आए थे. 28 की रात को हुई भगदड़ के बाद ये लोग मुझ से बिछड़ गए हैं. हम लोग रात 12 बजे तक साथ थे, लेकिन 12 बजे के बाद भीड़ बढ़ी और इसके बाद हम लोग बिछड़ गए.

उन्होंने बताया कि मैंने अपने ससुर को केंद्रीय अस्पताल, पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर कई बार खोज लिया. लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: 'हम 10 लोग आए थे, अब 8 ही... भगदड़ में चाचा की मौत, सास अब तक लापता', महाकुंभ नहाने आए जोखूराम ने सुनाई भगदड़ की भयावह कहानी

वहीं, भगदड़ के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र से आई तस्वीरें डराने वाली हैं, तस्वीरों में कई जगह शव पड़े हैं. जिन्हें देख-देख कर परिजन विलाप कर रहे हैं. साथ ही मेला क्षेत्र में कंबल और बैग समेत लोगों का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. जब अफरातफरी कम हुई तो कुछ लोग अपने परिजनों की तलाश में लगे जबकि कई लोग भीड़ में फंसे लोगों की हवा करते और पानी पिलाते हुए दिखे.

Advertisement

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,'प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.'

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: रायबरेली, बांदा, मिर्जापुर, भदोही... महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज जाने वाले रास्ते बंद, बैरिकेडिंग लगाकर रोकी जा रही गाड़ियां...

बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब करीब 20 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement