झारखंड में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. शवों की शिनाख्त की जा रही है. हालांकि, इस मामले में अभी तक रेलवे की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
हादसा गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर हुआ. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम रेलवे ट्रैक पार कर रहे चार लोग उत्कल एक्सप्रेस की चपेट आ गए. इससे उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना शाम 6.30 से 7 बजे के बीच की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- गरीब रथ एक्सप्रेस से कटकर आधा दर्जन पशुओं की मौत, आधे घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली-पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी. गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान चार लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे उनकी मौत हो गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही टाटानगर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. ट्रैक से शव हटाए गए. हालांकि, अभी तक रेलवे द्वारा इस हादसे की पुष्टि नहीं की गई है. गम्हरिया थाना पुलिस और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है.
बीते दिनों राजस्थान के अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र में ढीगावाड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 11 गौवंश की मौत हो गई थी. सूचना पर रेलवे के अधिकारी और राजगढ़ भोरंगी धाम के गौरक्षा दल के सदस्य भी पहुंचे. इसके बाद ट्रैक पर पड़े मृत गौवंश को हटाया गया.
दरअसल, सुबह कोहरे के बीच गौवंश अज्ञात ट्रेन की चपेट में करीब 12 गौवंश आ गए, जिससे 11 गौवंश की मौत हो गई थी. वहीं 1 गौवंश घायल हो गया था. इस घटना के संबंध में स्टेशन मास्टर मोहनलाल मीना ने बताया था कि ढीगावाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 5 बजे गरीब रथ ट्रेन की चपेट में 12 गौवंश आ गए. इन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक पर छोड़ दिया था.