scorecardresearch
 

आगरा: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, दयालबाग सत्संग पीठ के लोगों ने की पत्थरबाजी

घटना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग सत्संग पीठ की है. यहां पर सत्संगियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. पहले भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई कर इस कब्जे को हटवा दिया गया था. मगर, दयालबाग सत्संग पीठ से लोगों ने फिर से कब्जा जमा लिया था.

Advertisement
X
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला (screengrab).
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला (screengrab).

यूपी के आगरा में सरकारी जमीन से हुए कब्जे को हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. घटना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग सत्संग पीठ की है. यहां पर सत्संगियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. पहले भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई कर इस कब्जे को हटवा दिया गया था.

Advertisement

मगर, दयालबाग सत्संग पीठ से लोगों ने फिर से कब्जा जमा लिया था. इसी को हटवाने के आज पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची थी. तभी सत्संगियों द्वारा टीम पर पत्थरबाजी की गई. इस दौरान कई अधिकारी घायल हुए हैं. कुछ पत्रकारों को भी चोट लगी है. 

देखें वीडियो...

स्पेशल डीजी ने कही यह बात

वहीं, इस घटना को लेकर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आगरा में स्थिति नियंत्रण में है. कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लोगों से बात कर रहे हैं. पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. पथराव शरारती तत्वों द्वारा किया गया था. दोनों ही तरफ से फायरिंग नहीं की गई थी.

अखिलेश ने साथा भाजपा पर निशाना

इस घटना को लेकर यूपी के पूर्व सीएम सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विट किया है. उन्होंने ट्विट में लिखा है ''राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं. दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है. दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गए हैं. ये सत्संग की महान भारतीय परम्परा पर घातक प्रहार है, जिसका आस्थावान और शांतिप्रिय राधास्वामी मतावलंबी पुरज़ोर तरीक़े से विरोध कर रहे हैं. इस अन्याय के विरोध में समाजवादी पार्टी राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है. भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोज़र जनता नहीं सहेगी.''

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement