उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में आजमगढ़ से दर्शन करने आए भक्तों के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की. बीच सड़क पर भक्तों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, विंध्याचल कस्बे में ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आजमगढ़ से आए स्कार्पियो सवार भक्तों के साथ गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर स्थानीय युवक से विवाद हो गया. इसके युवक और उसके साथियों ने लाठी-डंडा लेकर भक्तों के साथ भीड़ गए और एक-दूसरे की पिटाई कर दी. मारपीट के बाद दर्शनार्थी वापस आजमगढ़ लौट गए. उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है.
ये भी पढ़ें- Mirzapur: पत्नी ने बेदखल कर दिया, करोड़ों की संपत्ति भी ले ली... अब गुजारा भत्ता देने के लिए पति मांग रहा भीख
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
मिर्जापुर के अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश सिंह ने बताया कि आज विंध्यवासिनी मंदिर के पास सड़क पर स्कार्पियो पार्किंग को लेकर आजमगढ़ से आए भक्तों का विवाद हुआ था. इसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मारपीट मामले में शामिल दो शख्स को हिरासत में ले लिया है. मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अवैध तमंचे और चाकू को हाथ में लेकर बनाया Reel
बताते चलें कि इससे पहले मिर्जापुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें दो युवक अवैध तमंचे और चाकू को हाथ में लेकर Reel बना रहे थे. जैसे ही पुलिस के संज्ञान में यह घटना आई जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गैपुरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि दूसरे युवक की तलाश में छापेमारी कर रही थी.