scorecardresearch
 

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को जमा करना पड़ सकता है 496.68 करोड़ का टैक्स, छापेमारी में घर से मिले थे 196 करोड़

कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 496.68 करोड़ रुपए का टैक्स जमा करना पड़ सकता है. इस मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस ( DGGI) अहमदाबाद की ओर से पीयूष को नोटिस भेजा गया है. DGGI की टीम ने बीते साल 23 दिसंबर को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 196 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली थी.

Advertisement
X
इत्र कारोबारी पीयूष जैन.
इत्र कारोबारी पीयूष जैन.

डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस ( DGGI) अहमदाबाद ने पीयूष जैन के कारोबार का लेखाजोखा तैयार किया है. पीयूष जैन पर 496 करोड़ 68 लाख रुपए का प्रस्तावित टैक्स लगाया गया है. एजेंसी की ओर से नोटिस पीयूष को भेज दिया गया है. इस संबंध में पीयूष को विभाग में जवाब देना है.

Advertisement

इस बात का खुलासा डीजीजीआई की ओर से गवाही देने कोर्ट पहुंचे सीनियर इंटेलीजेंस अफसर शंभूनाथ सिंह ने स्पेशल सीजेएम श्रद्धा त्रिपाठी की अदालत में सुनवाई के दौरान किया. मुकदमे में चार गवाह कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन गवाही नहीं हो सकी. अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी.

विशेष लोक अभियोजक अम्ब्रीष टंडन ने कोर्ट में बताया पीयूष ने कर, ब्याज और जुर्माने के रूप में लगभग 54 करोड़ रुपए जमा किए हैं. पीयूष पर 496.68 करोड़ रुपए का प्रस्तावित टैक्स लगाया है.

रकम पर ब्याज और जुर्माना भी देना होगा

डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम ने 23 दिसंबर 2021 को इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain Case Kanpur) के आनंदपुरी स्थित आवास और कन्नौज स्थित फर्म पर छापा मारा था. चार दिन तक चले छापे में दोनों जगहों से 196 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बरामद हुई थी. 

Advertisement

डीजीजीआई ने आशंका जताई थी कि सोना विदेशों से तस्करी कर लाया गया था. वहीं जेल में पूछताछ के दौरान पीयूष जैन ने डीआरआई के अधिकारियों को यह नहीं बताया था कि उसने भारत में सोना कहां से खरीदा था.

इसके साथ ही 23 किलोग्राम विदेशी मुहर लगा सोना (Gold) और 600 लीटर चंदन का तेल बरामद हुआ था. इसके बाद इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर दो केस दर्ज किए गए थे. 27 दिसंबर को पीयूष को जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद जमानत मिल गई थी.

Advertisement
Advertisement