scorecardresearch
 

'तुम्हारी बीवी से तो बेहतर हूं...' लिफ्ट में कुत्ते के साथ इस लेडी का वीडियो वायरल

नोएडा में पेट डॉग को लेकर एक बार फिर बवाल हो गया. दरअसल, एक महिला अपने पेट डॉग को लेकर लिफ्ट में पहुंची थी, वहां एक कपल भी पहुंचा तो कपल ने महिला से कहा कि कुत्ते के गले में टंगा मजल मॉस्क लगा लो, इस पर महिला ने इनकार कर दिया और बहस करने लगी. इस मामले का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
लिफ्ट में एक कपल के साथ बहस करती महिला. (Photo: Video Grab)
लिफ्ट में एक कपल के साथ बहस करती महिला. (Photo: Video Grab)

नोएडा की सोसायटीज में पेट डॉग को लेकर कई बार विवाद के वीडियो सामने आ चुके हैं. इस बार एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. एक महिला अपने पेट डॉग के साथ लिफ्ट में दाखिल हुई. इस दौरान वहां मौजूद एक कपल ने महिला से कहा कि कुत्ते के गले में टंगा मजल मास्क उसके मुंह पर लगा दीजिए. इस पर महिला ने इनकार कर दिया और बहस करने लगी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित लॉजिक्स सोसायटी का है. सोसायटी की रहने वाली प्रेग्नेंट महिला अपने पति के साथ जा लिफ्ट के पास गई तो देखा कि एक महिला अपने डॉग के साथ लिफ्ट में थी. डॉग के गले में मजल मास्क था, लेकिन डॉग ऑनर ने उसे डॉग के मुंह पर नहीं लगाया था.

यहां देखें वीडियो

इस पर कपल ने डॉग ऑनर को डॉग के मुंह पर मास्क लगाने को कहा, जिससे कि कुत्ता किसी को काट न ले. इसको लेकर महिला भड़क गई और उसने मजल मॉस्क लगाने से इनकार कर दिया.

पल के साथ बहस करने लगी डॉग ऑनर

कपल से बहस के दौरान महिला ने कहा कि 'आप जैसे लोगों को ही कुत्ते काटते हैं.' इसके बाद कपल ने कहा कि नोएडा में डॉग बाइट के केस बढ़ रहे हैं. और यहां ये कुत्ते को मजल मॉस्क लगाने को तैयार नहीं है. किस तरह की महिला है ये?' इस पर पेट डॉग की ऑनर ने कहा कि 'तुम्हारी बीवी से तो बेहतर ही हूं'.

Advertisement

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया से वीडियो की जानकारी हुई है, इसकी जांच की जा रही है. हालांकि किसी भी व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद महिला ने ट्वीट कर एक वीडियो डाला है, जिसमें डॉग ऑनर ने कहा है कि लिफ्ट के सामने आए कपल ने मुझे गालियां दीं, अपशब्द कहे, इसी को लेकर मैं असहज हो गई थी.

नई डॉग पॉलिसी लागू, फिर भी सामने आ रहीं घटनाएं

बता दें कि नोएडा में पिछले दिनों डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ीं थीं. इसको लेकर कई हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने प्राधिकरण को पेट्स के लिए नए नियम बनाने को कहा था. इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में नई डॉग पॉलिसी को लागू किया था. हालांकि न्यू डॉग पॉलिसी लागू होने बाद एक बार फिर पेट्स डॉग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement
Advertisement