scorecardresearch
 

नोएडा: 18वें फ्लोर पर चीखती-चिल्लाती रही मेड, पालतू जर्मन शेफर्ड ने नोच डाला हाथ

Dog Attack On Maid: जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने मेड के हाथ पर इतने बुरे तरीके से काटा कि उसके हाथ पर कई जगह गहरे जख्म हो गए. कुत्ते ने हाथ से मांस खींच लिया था. घायल मेड को इलाज के लिए गौर सिटी के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement
X
नोएडा में मेड पर कुत्ते का हमला (सांकेतिक फोटो)
नोएडा में मेड पर कुत्ते का हमला (सांकेतिक फोटो)

ग्रेटर नोएडा में एक महिला पालतू कुत्ते का शिकार हो गई. कुत्ते ने उसका हाथ नोच डाला. वह बुरी तरह से जख्मी हो गई. लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. महिला 18वें फ्लोर पर मालिक के घर का काम करने जा रही थी. वह पेशे से मेड है. पूरा मामला गौर सिटी-2 स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी का बताया जा रहा है. 

Advertisement

जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने मेड के हाथ पर इतने बुरे तरीके से काटा कि वो लहूलुहान हो गई. उसके हाथ पर कई जगह गहरे जख्म हो गए. कुत्ते ने हाथ से मांस खींच लिया था. घायल मेड को इलाज के लिए गौर सिटी के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

आरोप है कि जब पीड़ित पक्ष ने इस बात की शिकायत कुत्ते के मालिक से की तो उनके साथ अभद्रता की गई. फिलहाल, लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस कुत्ता मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

जानिए पूरा मामला  

दरअसल, कल शाम करीबन 3 बजे महिला सोसाइटी के 18वें फ्लोर पर काम करने के लिए जा रही थी. तभी फ्लैट नंबर 1812 में रहने वाले हजारी लाल का जर्मन शेफर्ड कुत्ता बाहर आ गया और महिला पर हमला बोल दिया. महिला चिल्लाती रही लेकिन कुत्ते ने महिला को नहीं छोड़ा. उसने महिला के हाथ को बुरी तरह से नोच लिया. उसके हाथ से खून निकलने लगा.  

Advertisement

किसी तरीके से कुत्ते के मालिक ने डॉग को महिला से दूर किया, तब जाकर उसकी जान बची. इसके बाद फौरन घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. महिला के पति नवीन कुमार ने बिसरख थाने में इसकी शिकायत दी है.  

पूरे मामले में बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति के द्वारा जो लिखित शिकायत दी गई थी उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस कुत्ते के मालिक पर विधिक कार्रवाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement