scorecardresearch
 

बांदा: 40 रुपये के लिए पेट्रोल पंप कर्मी को दबंगों ने पीटा, वारदात CCTV में कैद

बांदा में बदमाशों ने महज 40 रुपये के लिए एक पेट्रोल पंप कर्मी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. राजेन्द्र उर्फ भोलू ने बताया कि बीते शनिवार देर रात साढ़े 9 बजे कुछ युवक पेट्रोल लेने आए. उन्होंने बाइक में 40 रुपये का पेट्रोल डलवाया. उन्होंने पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा. इस पर राजेन्द्र ने कहा कि रुक जाओ पैसे आ जांए तभी जाना.

Advertisement
X
पेट्रोल पंप कर्मी को दबंगों ने पीटा
पेट्रोल पंप कर्मी को दबंगों ने पीटा

उत्तर प्रदेश के बांदा में बदमाशों ने महज 40 रुपये के लिए एक पेट्रोल पंप कर्मी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 40 रुपये का पेट्रोल डलवाया ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने पर कुछ बात हुई. इस पर बदमाशों ने कॉलर पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. जमीन पर गिराकर उसे लात घूसों से जमकर पीटा गया. पिटाई की यह घटना पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पेट्रोल पंप कर्मी ने आरोपी के खिलाफ रुपये छीनने का भी आरोप लगया. पुलिस ने मारपीट और लूट का मामला दर्ज कर लिया है. SHO का कहना है कि CCTV में दिख रहे लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह मामला बदौसा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का है. 

दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मी को लात घूसों से जमकर पीटा

पीड़ित सेल्समैन राजेन्द्र उर्फ भोलू ने बताया कि बीते शनिवार देर रात साढ़े 9 बजे कुछ युवक पेट्रोल लेने आए. उन्होंने बाइक में 40 रुपये का पेट्रोल डलवाया. उन्होंने पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा. इस पर राजेन्द्र ने कहा कि रुक जाओ पैसे आ जांए तभी जाना. बस यही बात दबंगों को चुब गई और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. गंभीर हालत में घायल हुए पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके साथ में सेल के 3 हजार रुपये भी थे. जो इन्होंने छीन लिया. 

Advertisement

मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी पुलिस

इस मामले पर SHO बदौसा विजय कुमार ने बताया कि एक पेट्रोल पंप में मारपीट की घटना सामने आई है, मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. पैसे छीनने की बात सही नहीं है. शिकायत के आधार पर 4 नामजद और 3 अज्ञात लोगों पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. CCTV से पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement