scorecardresearch
 

फिजिकल रिलेशन और पैसों का लालच... भतीजी को नवाब सिंह तक पहुंचाने वाली बुआ ने क्या-क्या बताया

कन्नौज रेपकांड (kannauj rape case) की दूसरी आरोपी पीड़िता की बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे जब पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं. पुलिस का कहना है कि पीड़िता की बुआ ने बताया है कि नवाब सिंह यादव (nawab singh yadav) के भाई ने बयान बदलने को लेकर पैसों का लालच दिया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में पीड़िता की बुआ.
पुलिस की गिरफ्त में पीड़िता की बुआ.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेप के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव (nawab singh yadav) के बाद अब नाबालिग पीड़िता की बुआ भी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने जब पीड़िता की बुआ से पूछताछ की तो घटना से जुड़ी कई बातें सामने आईं. पुलिस का कहना है कि नवाब सिंह के भाई ने पीड़िता की बुआ को बयान दर्ज न कराने को लेकर लालच दिया था. इसी के साथ कुछ लोगों के नाम भी लेने के लिए कहा था, ताकि पूरे मामले की जांच को डाइवर्ट किया जा सके.

Advertisement

दरअसल, बीते 11 अगस्त की रात कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने नाबालिग लड़की की बुआ को कॉल किया था. उस समय वह लखनऊ में थी. जब पीड़िता की बुआ ने बताया कि वह लखनऊ में है और उसके साथ उसकी भतीजी भी है तो नवाब सिंह ने रात में ही कन्नौज आने को कहा.

इसके बाद पीड़िता की बुआ पीड़िता को लेकर कन्नौज पहुंची और नवाब सिंह यादव के कॉलेज में रात में रुकी. आरोप है कि रात में नवाब सिंह ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया. इस दौरान पीड़िता की बुआ वहां कमरे के बाहर मौजूद रही. पीड़िता ने मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन उसकी बुआ ने कोई मदद नहीं की.

यह भी पढ़ें: रेप के आरोपी नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार पर शिकंजा... कब्जा कर बनाया कोल्ड स्टोरेज, 7 दिन में खाली करने के निर्देश

Advertisement

इसके बाद नाबालिग लड़की ने बाहर जाकर मोबाइल से पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही 112 और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने नवाब सिंह यादव को हिरासत में लिया.

इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की सहमति के आधार पर मेडिकल कराया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने नवाब सिंह पर रेप की धाराएं दर्ज कीं. पुलिस ने नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कोर्ट की परमिशन मिलने पर नवाब सिंह का डीएनए सैंपल भी लिया. 

यह भी पढ़ें: 'सपा और बीजेपी नेताओं की साजिश, बहकावे में आ गई लड़की', कन्नौज रेप केस में फंसे नवाब सिंह यादव के भाई का बयान

इस पूरे मामले की दूसरी आरोपी पीड़िता की बुआ फरार चल रही थी. उसे पुलिस ने बुधवार की सुबह करीब पांच बजे उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने मायके जा रही थी. पुलिस ने पीड़िता की बुआ से जब पूछताछ की तो कई अहम बातें निकलकर सामने आईं.

पूरी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि गिरफ्तार की गई पीड़िता की बुआ ने बताया है कि जब उसकी पीड़िता मेडिकल के लिए गई थी तो उस समय आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई ने बयान नहीं दर्ज कराने को लेकर लालच दिया था. इसी के साथ कुछ नाम भी बोलने के लिए कहा था, जिससे कि जांच डायवर्ट हो जाए.

Advertisement

एसपी ने बताया कि पूछताछ में ये भी सामने आया है कि नवाब सिंह यादव से पीड़िता की बुआ करीब 5-6 साल से संपर्क में थी. इन लोगों के बीच फिजिकल रिलेशन भी थे. 11 अगस्त की रात नवाब सिंह यादव ने फोन करके लखनऊ से बुलाया था. वह रात में नवाब सिंह यादव के कॉलेज पहुंची थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement