उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में सोमवार को महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई, जिसमें 19 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
कड़ा धाम थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर और दमोह जिलों से श्रद्धालु प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर स्नान करने आए थे.
श्रद्धालु अयोध्या से चित्रकूट जा रहे थे, तभी कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी खतीब गांव के पास ड्राइवर को झपकी आ गई और वह बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. इसी वजह से बस पलट गई. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें कइयों की हालत गंभीर है.
एसएचओ के मुताबिक, घायल यात्रियों को कड़ा धाम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.