scorecardresearch
 

राजीनामा नहीं किया तो घर में घुसकर महिला को पीटा, निर्वस्त्र करने का भी आरोप

यूपी के पीलीभीत में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां राजीनामा न करने पर कुछ लोग एक महिला के घर में घुस गए और निर्वस्त्र कर महिला को पीटा. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर को जांच सौंपी है.

Advertisement
X
पीलीभीत में महिला को पीटा. (Representational image)
पीलीभीत में महिला को पीटा. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जमीनी विवाद के चलते घर में घुसकर एक महिला को पीटा, उसके कपड़े फाड़ दिए. इस घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सीओ सदर को जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का गांव के होरीलाल, लालता प्रसाद व अन्य से जमीनी विवाद चल रहा था. इसको लेकर 2 साल पहले केस भी दर्ज हुआ था, जिसमें होरीलाल व अन्य को जेल जाना पड़ा था. फिलहाल यह केस एडीजे कोर्ट में चल रहा है. इस केस में राजीनामा को लेकर महिला पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. महिला ने राजीनामा करने से इनकार कर दिया. उसने 25 जुलाई को कोर्ट में जाकर होरीलाल व अन्य के खिलाफ बयान दर्ज करा दिए.

31 जुलाई की रात घर में घुसकर पीटने का आरोप

इस बात से नाराज होकर 31 जुलाई की रात होरीलाल, लालता प्रसाद, सुंदरलाल व कुवरसेन महिला के घर में घुस गए और गाली-गलौज शुरू कर दी. इसी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. आरोप है कि मारपीट करने के साथ ही महिला के कपड़े फाड़ दिए.

Advertisement

इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके बाद पीड़िता जब न्यूरिया थाने पर पहुंची तो वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. वह परिवार वालों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गई और मामले की शिकायत की.

घटना को लेकर क्या बोली पीड़िता?

पीड़िता ने कहा कि हमारा जमीनी विवाद चल रहा था. इसको लेकर दूसरा पक्ष हमसे समझौता करने का दबाव बना रहा था. समझौता नहीं करने पर 2 दिन पहले चार लोग मेरे घर में घुसे, मुझको मारापीटा. घर तोड़ दिया और निर्वस्त्र भी कर दिया. इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच सीओ सदर को सौंपी गई है.

Advertisement
Advertisement