उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुई बसपा की जनसभा में पार्टी सुप्रीमो मायावती का जलवा देखते ही बनता था. मंच पर उनका स्वागत नंगे पैर खड़े बसपा से लोकसभा उम्मीदवार ने सोने का मुकुट भेंट कर किया. बाकी बसपा के नेताओं ने भी तमाम उपहार दिए.
दरअसल, पीलीभीत के बीसलपुर इलाके में मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की चुनावी जनसभा थी. इस दौरान यूपी के पूर्व मंत्री और पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार अनीस अहमद खान ने अपनी पार्टी की मुखिया मायावती का स्वागत चुनावी मंच पर सोने का मुकुट देकर किया. इतना ही नहीं, जब तक मायावती मौजूद रहीं, तब तक उनके अलावा मंच को कोई भी नेता जूते-चप्पल पहने नहीं दिखा. देखें Video:-
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी पार्टी के उम्मीदवार अनीस अहमद के हाथों सोने का मुकुट लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती बहुत खुश नजर आईं. एक नेता ने मायावती को अशोक स्तम्भ की प्रतिकृति भेंट की. शेष दूसरे नेताओं ने भी बहन जी का झुककर अभिवादन किया और उपहार में कुछ न कुछ दिया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पीलीभीत-बहेड़ी सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इस सीट से समाजवादी पार्टी ने पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार को मैदान में उतारा है. इंडिया ब्लॉक के तहत समाजवादी पार्टी को कांग्रेस का समर्थन मिलेगा. जबकि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत से टिकट दिया. मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर प्रसाद पर केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने दांव लगाया है. पता हो कि मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी यूपी की इस प्रतिष्ठित सीट से लगातार 7 बार चुनाव जीत चुके थे.