उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोसाइटी के पार्क में खेल रहे 7 साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला करके उसे घायल कर दिया. साथ ही उसके कूल्हे से पिटबुल ने काफी मांस नोंच लिया. घाव गंभीर होने से डॉक्टर ने सर्जरी करने की बात कही है. फिलहाल, परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया और एफआईआर दर्ज की है.
मामला थाना क्रॉसिंग इलाके का हैं. यहां के चित्रावन सोसायटी में गुरुवार देर शाम दो में पढ़ने वाला छात्र नमन खेल रहा था. इस दौरान अचानक पिटबुल ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में वहां मौजूद गार्ड ने मासूम को कुत्ते से बचाया. फिर, बच्चे को घर तक पहुंचा. मगर, पिटबुल को घुमा रहे मालिक वहां से आराम निकल गए.
डॉक्टर ने बच्चे के घाव को बताया गंभीर
वहीं, पीड़ित मां ने बताया कि बच्चे के कूल्हे से पिटबुल ने काफी मांस नोंच लिया और कान भी काट लिया है. बच्चे को लेकर गुरुवार को ही डॉक्टर के पास गई थी. वहां बच्चे का प्राथमिक उपचार किया और दर्द निवारक इंजेक्शन देकर भेज दिया. मगर, डॉक्टर ने बच्चे के घाव को गंभीर बताया है. डॉक्टर का कहना है कि बच्चे को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाकर सर्जरी कराना पड़ेगा.
मेरठ में भी 8 साल की बच्ची पर पिटबुल का हमला
गौरतलब है कि इससे पहले मेरठ में भी घर के बाहर खेल रही 8 साल की एक बच्ची पर पिटबुल ने हमला करके उसे घायल कर दिया था. इस दौरान बच्ची गली में साइकिल चला रही थी. बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी, तो घर वाले दौड़कर उसके पास पहुंचे. उन्होंने बड़ी मुश्किल से बच्ची को बचाया. वहीं, पिटबुल के हमले से परेशान कॉलोनी वासियों ने पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है.