scorecardresearch
 

Barabanki: खुले में टॉयलेट कर रहा था वकील, ब्लॉक प्रमुख के पिटबुल डॉग ने नोच डाला प्राइवेट पार्ट

पिटबुल डॉग (Pit Bull Dog) ने खुले में टॉयलेट कर रहे एक शख्स पर हमला कर दिया. पिटबुल ने शख्स का प्राइवेट पार्ट काट लिया. खून से लथपथ शख्स को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
बाराबंकी में पिटबुल अटैक की घटना
बाराबंकी में पिटबुल अटैक की घटना

यूपी के बाराबंकी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पिटबुल डॉग (Pit Bull Dog) ने खुले में टॉयलेट कर रहे एक शख्स पर हमला कर दिया. पिटबुल ने शख्स का प्राइवेट पार्ट काट लिया. खून से लथपथ शख्स को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उसका इलाज जारी है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

दरअसल, ये पूरा मामला 16 जुलाई का है जब नगर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन के पास रहने वाले एक वकील तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे. बताया जा रहा कि वहां से लौटते समय वह आवास कॉलोनी में ही स्थित दरियाबाद ब्लॉक प्रमुख आकाश पाण्डेय के आवास पर उनके पिता से मुलाकात करने के लिए रुक गए. 

इसी दौरान अधिवक्ता को टॉयलेट लगी तो वह उठकर बाहर दीवार के पास करने लगे. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख का नौकर पालतू पिटबुल डॉग को टहलाते हुए वहां से निकल रहा था. जैसे ही पिटबुल की नजर वकील पर पड़ी तो उसने उनपर हमला कर दिया. पिटबुल ने वकील का प्राइवेट पार्ट काट लिया. डॉग के हमले में वकील लहूलुहान हो गए. आनन-फानन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत सीरियस देख वकील को लखनऊ रेफर कर दिया गया. 
 
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, वकील साहब को दीवार के पास टॉयलेट करने से मना किया गया था, लेकिन वो नहीं माने. इतना ही नहीं उन्होंने पिटबुल डॉग को इशारा भी कर दिया था. इशारा पाते ही डॉग ने अटैक कर दिया.  

Advertisement

गौरतलब है कि जिले में डॉग अटैक की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी व उनके परिवार पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था. सिपाही गौरव तिवारी ने बताया कि जनवरी महीने में पुलिस लाइन परिसर में मेरे 2 साल के बेटे को 5 खूंखार आवारा कुत्ते झाड़ियों में घसीट कर ले गए और बुरी तरह नोच डाला था. 

वहीं, पुलिस लाइन में एएनटीएफ थाने के उप निरीक्षक करुणेश पांडेय ने बताया कि लाइन में 10 से 12 कुत्तों के झुंड रहते हैं जो अक्सर किसी न किसी पर हमला कर देते हैं. बाइक या पैदल जाने वालों को खतरा बना रहता है. अकेला पाकर डॉग और भी हमलावर हो जाते हैं. कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पालिका प्रशासन से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. 

उधर, नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नगर क्षेत्र में कुत्तों के हमलों की घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है. इसको मद्देनजर रखते हुए नगर मे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाने की योजना चल रही है. प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा. एबीसी सेंटर के साथ–साथ नगर पालिका क्षेत्र में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement