उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. दोनों के तलाक का यह मामला अब कोर्ट में है जिस पर आज सुनवाई हुई. इसके बाद ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी से मार्मिक अपील की.
आलोक मौर्य ने कहा कि दोनों के झगड़े का असर उनके बच्चों पर पड़ रहा है, उनकी पत्नी ज्योति मौर्य उन्हें अपने बच्चों से मिलने नहीं दे रही है. बच्चों से मिलने की इच्छा जताते हुए आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी और एसडीएम ज्योति मौर्य से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि 'प्लीज मुझे मेरा हक लौटा दो'.
ज्योति मौर्य के लगाए सभी आरोप फर्जी
वहीं आलोक मौर्य ने कोर्ट की कार्रवाई को लेकर बताया कि ज्योति मौर्य की तरफ से मुझपर दहेज में 50 लाख रुपये, और फ्लैट मांगने का आरोप लगाया है. ये पूरी तरह से फर्जी है और सिर्फ मुझसे तलाक लेने के लिए ऐसे आरोप लगाए गए हैं.
आलोक मौर्य ने कहा कि कोर्ट से वादी द्वारा दायर आरोप पत्र की कॉपी मांगी गई है और उसी के आधार पर मैं सबूत पेश करूंगा. उन्होंने कहा कि ज्योति मौर्य जो भी फर्जी केस मुझ पर और परिवार पर कर रही है उसकी जांच प्रयागराज पुलिस कर रही है.
शादी के लिए नहीं बोला झूठ: आलोक मौर्य
ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया गया है. इस पर आलोक मौर्य ने कहा, 'शादी से पहले साल 2009 में लिखी हुई उनकी चिट्ठी मेरे पास है जो मैं कोर्ट को दूंगा. वो मुझसे शादी से पहले से बात करती थीं और वो चिट्ठी उनकी हैंड राइटिंग में मेरे विभाग के लिए लिखी गई थी.' उन्होंने कहा कि मैंने सच बताकर शादी की थी लेकिन अब फर्जी कार्ड को जानबूझकर वायरल किया जा रहा है.
'पत्नी को समझता था दोस्त'
आलोक मौर्य ने कहा कि वो ज्योति मौर्य को पत्नी कम दोस्त ज्यादा समझते थे, अब उन्हें बच्चों के लिए दुख हो रहा क्योंकि इस विवाद में वो पिस रहे हैं. मैं बच्चों के लिए माफी मांगना चाहता हूं. मुझे मेरे बच्चे चाहिए जिसके लिए मैं समझौता करने को तैयार हूं.
सारे झगड़े की जड़ मनीष दुबे: आलोक
आलोक मौर्य ने बताया कि इस विवाद की जड़ में मनीष दुबे है, उन्होंने उसके खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं वो डीजी की जांच में सच पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले का असली दोषी मनीष दुबे है, उसने सिर्फ मुझे ही नहीं और भी कई परिवारों को बर्बाद किया है. उन्होंने कहा, अगर होमगार्ड कमांडेंट जैसे बड़े पद पर बैठे लोग इस तरह की हरकत करेंगे तो फिर देश और समाज किस तरफ जाएगा.