प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं. वह आज वाराणसी में 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह संसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट देंगे. इसके बाद सीरगोवर्धन में संत रविदास मंदिर जाएंगे, जहां वह संत रविदास की पूजा-अर्चना करेंगे और लंगर (सामुदायिक भोज) में प्रसाद ग्रहण करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी मंदिर परिसर में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे और एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. पीएम करखियावां स्थित बनास डेयरी प्लांट का भी दौरा करेंगे और यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले करीब 14,316 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें से पीएम ₹10,972 करोड़ की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और ₹3,344 करोड़ की (एक दर्जन से अधिक) परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) परिसर, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में नेशनल सेंटर फॉर एजिंग, भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाला वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे, वाराणसी एयरपोर्ट पर मल्टी-लेवल कार पार्किंग और करखियांव में बीएचईएल द्वारा एडवांस रिसर्च एंड मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट, वाराणसी मेडिकल कॉलेज, संत गुरु रविदास संग्रहालय और पार्क समेत 12 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
बनास काशी संकुल डेयरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे पीएम
पीएम करखियावां में बनास काशी संकुल डेयरी प्लांट, सिगरा स्टेडियम एक्सटेंशन, रमना वेस्ट टू चारकोल प्लांट और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री कल शाम वाराणसी पहुंचे. वाराणसी हवाई अड्डे से बाहर निकलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हवाई अड्डे से लेकर बनारस लोकोमोटिव वर्क (बीएलडब्ल्यू) गेस्ट हाउस तक, डमरू और शंख की ध्वनि के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा की. पीएम मोदी ने यहीं रात्रि विश्राम किया.