scorecardresearch
 

'अरे मत बताइए, कोई इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा', PM मोदी ने पूछी कमाई और ली चुटकी!

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एक स्कूल के ग्राउंड में विकसित भारत यात्रा के तहत लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर दिव्यांगजनों से बातचीत की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कारण, पीएम मोदी इस दौरान मजाकिया अंदाज में नजर आए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां की जनता को पीएम 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे हैं. दौरे के पहले दिन रविवार को पीएम मोदी ने नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के दूसरे सीजन का शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने वाराणसी से कन्याकुमारी तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई.

Advertisement

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नदेसर क्षेत्र के कटिंग मेमोरियल स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया और सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत कवरेज हासिल करने की जरूरत पर जोर दिया. यहां मेमोरियल स्कूल के ग्राउंड में विकसित भारत यात्रा के तहत लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर पीएम मोदी ने दिव्यांगजनों से बातचीत भी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कारण, पीएम मोदी इस दौरान मजाकिया अंदाज में नजर आए.

दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी एक दिव्यांग से उसकी पढ़ाई, कमाई और योजनाओं के लाभ से संबंधित सवाल पूछ रहे हैं. युवक भी सभी सवालों के जवाब देता है. हालांकि जब पीएम उसकी इनकम संबंधित सवाल दोहराते हैं तो वह कुछ संकोच करता है और मुस्कुराने लगता है. इस पर पीएम मोदी कहते हैं कि इनकम मत बताइए. आपको लगेगा कि इनकम टैक्स भेजेगा मोदी.

Advertisement

पीएम मोदी और दिव्यांग युवक के बीच हुई ये बातचीत-

पीएम मोदी: पढ़ाई कितनी की?
युवक: पढ़ाई M.com पूरी की है. अभी सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा हूं.
पीएम: यहां क्या-क्या योजना का लाभ मिला आप लोगों को?
युवक: यहां पेंशन मिला है, बाकि दुकान संचालन के लिए अभी आवेदन भी किया है. 
पीएम: क्या दुकान चलाना है?
युवक: सीएचसी सेंटर चलाते हैं. उसी में स्टेशनरी डाल रहे हैं.
पीएम: कितने लोग आते हैं सीएचसी सेंटर पर?
युवक: काउंट तो नहीं करते हैं. फिर भी 10-12 लोग आ जाते हैं आराम से. 
पीएम: महीने भर में कितनी कमाई हो जाती है?
(इस पर युवक संकोच करता है और दबी आवाज में कहता है काउंट नहीं किया.)
पीएम: अरे मत बताइए. कोई इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा. आपको लगता होगा इनकम टैक्स भेजेगा मोदी. 

पीएम ने बच्ची से बातचीत का वीडियो शेयर किया

बता दें कि पीएम मोदी ने वाराणसी में एक बच्ची से बातचीत की. इसका वीडियो पीएम मोदी ने फेसबुक पर 'My friend in Varanasi knows her science well and is also a great poet' कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया है. एक फोटो पर बने पेड़-पौधों के जरिए बच्ची ने पीएम मोदी को कविता सुनाई. इस दौरान पीएम ने उससे पूछा- सभी सब्जियां खाती हो. इस पर लड़की ने जवाब दिया- हां, तो पीएम ने कहा कोई तो ऐसी सब्जी होती होगी जो नहीं खाती होगी. घर में कोई ऐसी सब्जी आती होगी जो तुम्हें पसंद नहीं आती होगी. 

Advertisement

इस पर लड़की ने जवाब दिया- करेला. इस जवाब पर पीएम मोदी मुस्कुराए. इसके बाद लड़की ने उनसे कहा- सर आपकी आज्ञा हो तो मैं आपको एक कविता सुना दूं. इस पर पीएम ने कहा- तुम कवि हो क्या. इसके बाद लड़की ने पीएम मोदी पर लिखी कविता सुनाई.

Live TV

Advertisement
Advertisement