scorecardresearch
 

'ये हमारे विजय का ही नहीं विनय का भी दिन है...', प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी की स्पीच की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे राम आ गए हैं. सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. त्याग और तपस्या के बाद हमारे राम आ गए हैं. पीएम ने कहा कि मैं न्यायपालिका का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिसने न्याय की लाज पर रख ली. 22 जनवरी नए कालचक्र का उद्गम है. श्रीराम से क्षमायाचना भी करता हूं. हमारे त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई थी कि इतनी सदियों में यह कार्य नहीं कर पाए.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की.
पीएम मोदी ने राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की.

राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है. हम इतनी सदियों तक ये कार्य नहीं कर पाए. प्रभु श्री राम हमें अवश्य क्षमा करेंगे. लंबे वियोग से आई आपत्ति का अंत हो गया है. प्रभु राम को लेकर न्याय की लंबी लड़ाई चली. न्यायपालिका ने न्याय की लाज रख ली है. अब कालचक्र फिर से बदलेगा. पीएम ने कहा- ये अवसर विजय का ही नहीं, विनय का भी है. जानिए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें..

Advertisement

पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा...

- हमारी कई-कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है. भारत के संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं. संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली.
- मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली. न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना.
- 22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है. ये एक कालचक्र का उद्गम है. आज हमें श्री राम का मंदिर मिला है. ये क्षण अलौकिक है. ये क्षण पवित्र है.

Image
-  ये कलैंडर पर लिखी एक तारीख नहीं है. यह सामान्य समय नहीं है. काल के चक्र पर सर्वकालिक स्याही पर अमिट स्मृति रेखाएं हैं. 
- जहां राम का काम होता है, वहां पवनपुत्र हनुमान अवश्य विराजमान होते हैं. हनुमानगढ़ी, माता जानकी, भरत और शत्रुघ्न और पावन सरयू समेत अयोध्या को प्रणाम करते हैं.
- मैं आज प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक ये कार्य कर नहीं पाए. आज वो कमी पूरी हुई है. 
-मुझे विश्वास है कि प्रभु राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे. आज हमें श्री राम का मंदिर मिला है.

Advertisement

Image
- गुलामी की मानसिकता को तोड़कर राष्ट्र उठखड़ा हो गया है. अतीत के हर दंश से हौसला लेता हुआ राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है. आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे. 
- ये अवसर विजय का नहीं, विनय का भी है. लंबे वियोग से जो विपत्ति आई थी, वो खत्म हो चुकी है.
- संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी प्रभु श्री राम के अस्तित्व पर कानूनी लड़ाई लड़ी. प्रभु का आगमन देखकर ही सब अयोध्यावासी, समग्र देशवासी हर्ष से भर गए.

Image
- उस कालखंड में वो वियोग तो केवल 14 वर्षों का था, तब भी इतना असह्य था. इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा है.
- ये मंदिर, मात्र एक देव मंदिर नहीं है. ये भारत की दृष्टि का, भारत के दर्शन का, भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है. ये राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है.
- राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं. राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं. राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं. राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं.
- राम प्रवाह हैं, राम प्रभाव हैं. राम नेति भी हैं. राम नीति भी हैं. राम नित्यता भी हैं. राम निरंतरता भी हैं. राम विभु हैं, विशद हैं. राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं.

Advertisement

Image
- राम के विचार मानस के साथ ही जनमानस में भी हो यही राष्ट्रनिर्माण की सीढ़ी भी है. हमारी चेतना का विस्तार.. देव से देश.. राम से राष्ट्र तक होना चाहिए.
- प्रभु राम तो भारत की आत्मा के कण-कण से जुड़े हुए हैं. राम भारतवासियों के अंतर्मन में विराजे हुए हैं. हम भारत में कहीं भी किसी की अंतरात्मा को छुएंगे तो इस एकत्व की अनुभूति होगी और यही भाव सब जगह मिलेगा.
- आज गांव-गांव में एक साथ कीर्तन, संकीर्तन हो रहे हैं. आज मंदिरों में उत्सव हो रहे हैं, स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं, पूरा देश आज दीपावली मना रहा है. आज शाम घर-घर राम ज्योति प्रज्वलित करने की तैयारी है.

Image
- राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा था. निर्माण कार्य देख देशवासियों में हर दिन एक नया विश्वास पैदा हो रहा था. आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है. आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement