scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: '22 जनवरी को अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं, पूरे हिंदुस्तान में शाम जगमग होनी चाहिए,' बोले पीएम मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 दिसंबर 2023, 3:12 PM IST

नए राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंच गए हैं. पीएम ने वहां एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी है. पीएम अयोध्या में जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने अयोध्या में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अयोध्या में रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी अयोध्या पहुंच गए हैं. पीएम ने वहां करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात दी है. उन्होंने यहां नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया. दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. पीएम अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्‍दर्यीकृत सड़कें - रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम ने अयोध्या में रोड शो किया. अब वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम के अयोध्या पहुंचने पर देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों द्वारा स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज तैयार किए गए हैं. यहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

3:12 PM (एक वर्ष पहले)

'देशभर के तीर्थ स्थलों पर सफाई अभियान चलाएं'

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने अयोध्या को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय लोगों को कदम उठाने होंगे. पीएम ने कहा, देशभर के लोगों से प्रार्थना करना है कि मकर संक्रांति के दिन से छोटे-मोटे तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाया जाना चाहिए. ये अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाया जाना चाहिए. प्रभु राम सबके हैं. इसलिए देश के सारे तीर्थ स्थल स्वच्छ होने चाहिए. गंदे नहीं होने चाहिए.
 

3:09 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने देशवासियों से किया विशेष आग्रह

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर देशवासियों से विशेष आग्रह किया. पीएम ने कहा, मैं 140 करोड़ देशवासियों से प्रार्थना कर रहा हूं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु श्री राम विराजमान हों, तब अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं, दीपावली बनाएं. 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग होनी चाहिए. उस दिन अयोध्या आना संभव नहीं है. अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है. सभी राम भक्तों को हाथ जोड़कर प्रणाम के साथ प्रार्थना है कि 22 जनवरी को एक बार विधि पूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद यानी 23 जनवरी के बाद अयोध्या आएं. 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन ना बनाएं. प्रभु राम जी को तकलीफ हो, ऐसा हम राम भक्त कभी नहीं कर सकते हैं. 550 साल इंतजार किया है. थोड़े दिन और इंतजार कर लीजिए.

3:03 PM (एक वर्ष पहले)

एक समय राम लला टेंट में विराजमान थे: पीएम मोदी

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने कहा, एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे. आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है. आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है. पीएम का कहना था कि आने वाले समय में अवध क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विकास को हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है. आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं. आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं.

3:00 PM (एक वर्ष पहले)

'वंदे भारत 34 रूट चल रही है वंदे भारत'

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने कहा, गरीब के जीवन की भी गरिमा है. इसी को ध्यान में रखकर इन ट्रेनों को डिजायन किया गया है. मैं इन राज्यों को भी अमृत भारत ट्रेनों की बधाई दूंगा. वंदे भारत ट्रेन बड़ी भूमिका निभा रही है. आज देश के 34 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है. वंदे भारत की शुरुआत काशी से हुई थी. आस्था के केंद्रों को वंदे भारत जोड़ रही है. इसी कड़ी में आज अयोध्या को वंदे भारत का उपहार मिल रहा है. वंदे भारत ट्रेन युवा पीढ़ी को बहुत पसंद आ रही है. 

Advertisement
2:58 PM (एक वर्ष पहले)

गरीब परिवारों को मदद करेगी अमृत भारत ट्रेन

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने कहा, आज एक और आधुनिक ट्रेन देश को मिली है. इस ट्रेन का नाम अमृत भारत रखा गया है. इससे ज्यादा खुशी क्या हो सकती है कि पहली अमृत भारत ट्रेन अयोध्या से गुजर रही है. ये ट्रेन विशेष रूप से गरीब और श्रमिक साथियों की मदद करेगी.

2:54 PM (एक वर्ष पहले)

अयोध्या को बनाया जा रहा है स्मार्ट: मोदी

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. इसलिए अयोध्या में विकास करवाए जा रहे हैं. अयोध्या को स्मार्ट बनाया जा रहा है. सड़कों का चौड़ीकरण, फ्लाईओवर, फुटपाथ बनाए जा रहे हैं. अयोध्या को आसपास के जिलों से जोड़ने के लिए यातायात को सुधारा जा रहा है. महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा गया है. महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वो ज्ञानमार्ग है, जो हमें राम से जोड़ती है. यहां का एयरपोर्ट हमें दिव्य भव्य राम मंदिर से जोड़ेगा.
 

2:45 PM (एक वर्ष पहले)

भारत की मिट्टी के कण-कण और जन-जन का पुजारी...

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. अयोध्या वासियों में यह उत्साह और उमंग स्वभाविक है. भारत की मिट्टी के कण-कण और जन-जन का पुजारी हूं. मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं. हम सभी का यह उत्साह और उमंग अयोध्या की सड़कों पर पूरी तरह नजर आ रहा था. ऐसा लगता था कि पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उतर आई है. इस प्यार और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. सियावर राम चंद्र की जय... पीएम ने तीन बार जयकारे लगवाए. 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक है. 1943 में नेता जी ने अंडमान में झंडा फहराकर भारत का जयघोष किया था. आजादी से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आजादी के अमृत काल को आगे बढ़ा रहे हैं. अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है. यहां 15 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

2:42 PM (एक वर्ष पहले)

22 जनवरी को मुझे भी इंतजार: पीएम

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. अयोध्या वासियों में यह उत्साह और उमंग स्वभाविक है. भारत की मिट्टी के कण-कण और जन-जन का पुजारी हूं. मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं. हम सभी का यह उत्साह और उमंग अयोध्या की सड़कों पर पूरी तरह नजर आ रहा था. ऐसा लगता था कि पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उतर आई है. इस प्यार और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. सियावर राम चंद्र की जय... पीएम ने तीन बार जयकारे लगवाए.

2:30 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम ने 46 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने यहां केंद्र और राज्य सरकार की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की हैं.

Advertisement
2:29 PM (एक वर्ष पहले)

योगी ने एयरपोर्ट के नामकरण पर धन्यवाद दिया

Posted by :- Udit Narayan

योगी ने कहा, इस लोक को प्रभु श्री राम से दर्शन कराने वाले महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखे जाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे. अयोध्या में 22 जनवरी के बाद दुनिया को अतिथि देवो भव: का अनुभव कराना है.

 

2:25 PM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में पीएम संबोधित करेंगे

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी थोड़ी देर में रैली को संबोधित करेंगे. उससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 22 जनवरी को प्रभु राम को पीएम मोदी मंदिर में विराजमान कराएंगे. पीएम मोदी का संकल्प था कि अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी में स्वागत करेंगे. आज आपने देखा कि यहां लोगों ने पीएम का किस तरह स्वागत किया है. अयोध्या रोड कनेक्टिविटी से जुड़ गया है. रेल की बेहतरीन सुविधा से जुड़ गया है. अयोध्या और सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए रेल सुविधा का शुभारंभ किया है. भगवान राम त्रेता में पुष्पक से आए होंगे. पीएम ने यहां एयरपोर्ट की सुविधा दे दी.

 

2:20 PM (एक वर्ष पहले)

'देश को पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास'

Posted by :- Udit Narayan

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आगे बढ़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, आज का दिन ऐतिहासिक है. इस दिन का हजारों साल से इंतजार था. पीएम मोदी के दृढ़संकल्प से विकास के काम आगे बढ़ रहे हैं. अयोध्या के मानचित्र को विश्व पटल पर लाना है. रेल और एयरपोर्ट की सुविधा लेकर पीएम यहां आए हैं. भारत की अमृत काल की यह पीढ़ी आर्थिक नक्षत्र की तरह उभर रहा है. भारत आज विश्व पटल पर अध्यात्मिक शक्ति के तौर पर उभर रहा है. देश के लोगों को सिर्फ पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास है.

2:01 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. पीएम ने वहां यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थ्री डी मॉडल के जरिये एयरपोर्ट के बारे में जानकारी दी. सिंधिया ने पर्यावरण से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी.

 

1:49 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम की उज्ज्वला योजना की लाभार्थी से क्या बात हुई?

Posted by :- Udit Narayan

अयोध्या में पीएम मोदी निषाद परिवार की उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवार से मिले. पीएम ने योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली. इस पर महिला ने कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है. पहले मेरा कच्चा घर था. आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है. इस परिवार की पीएम से लगभग 10-15 मिनट तक बात हुई. महिला ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है. पीएम ने बच्चे को ऑटोग्राफ दिया. इसमें वंदे मातरम लिखा है.  महिला का कहना है कि पीएम ने हमारे घर में चाय पी. उन्होंने कहा कि चाय का स्वाद बहुत अच्छा है. पीएम ने कहा कि चाय थोड़ा मीठी कर दी है. पीएम ने कहा कि मैं भी चाय बनाता था. पीएम ने पूछा- परिवार में सब ठीक है और कोई दिक्कत तो नहीं है. महिला के पति ने बताया कि मैंने पीएम को बताया कि हम लोग बहुत खुश हैं. पानी फ्री में मिल रहा है.  महिला ने कहा कि मेरे घर में तो भगवान आ गए. कभी ख्वाब में नहीं सोचा था. मुझे आधे घंटे पहले ही पता चला था कि मेरे घर मोदी आ रहे हैं. पहले कहा गया था कि कोई नेता आ रहे हैं खाना खाने. इसलिए घर में दाल-चावल बनाया था. मोदी के आने का पता नहीं था. अचानक आधा घंटे पहले बताया गया कि पीएम मोदी आ रहे हैं. पीएम ने आते ही पूछा कि क्या बनाया है? मैंने कहा कि चाय बनाई है तो पीएम ने कहा कि ठंडी में चाय पिलाओ.

Advertisement
1:38 PM (एक वर्ष पहले)

एयरपोर्ट पहुंचे पीएम, थोड़ी देर में उद्घाटन कार्यक्रम

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी वीणा चौक से सीधे एयरपोर्ट पहुंचे. वहां पीएम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे और यात्रियों से संबंधित जानकारियां लेंगे. उसके बाद पीएम कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi
1:13 PM (एक वर्ष पहले)

वीणा चौक पहुंचे पीएम, किया निरीक्षण

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी का काफिला अयोध्या में वीणा चौका पर रुका. यहां पीएम कार से उतरे और वहां का निरीक्षण किया. पीएम ने लोगों का अभिवादन किया. यहीं से सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सेल्फी ली थी. पीएम के वीणा चौका पहुंचते ही शंखनाद के साथ स्वागत किया गया. वहीं, सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के बच्चों से मुलाकात की. पीएम वहां से सीधे एयरपोर्ट के लिए निकले. पीएम यहां मीना चौक, साकेत पॉइंट से सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

CM Yogi Adityanath
1:11 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम ने उज्ज्वला की लाभार्थी के घर जाकर चाय पी

Posted by :- Udit Narayan

पीएम अपने अयोध्या दौरे में उज्ज्वला लाभार्थी के घर गए और उनके आवास पर चाय पी. इसे एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है. क्योंकि यह श्रमिक महिला पीएम उज्ज्वला योजना की 10वीं करोड़ लाभार्थी है. (इनपुट- पॉलोमी)

1:04 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम ने निषाद परिवार को दिया न्योता

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया है. पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने निषाद परिवार के घर पर चाय पी. वहां एक बच्ची ने पीएम के साथ सेल्फी ली. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपात राय भी मौजूद रहे. राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है.  (इनपुट- समर्थ)

मोदी

 

12:20 PM (एक वर्ष पहले)

अब एयरपोर्ट जाएंगे पीएम मोदी

Posted by :- Udit Narayan

रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम हो गया है. अब पीएम वापस एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. वहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का मुआयना करेंगे. उसके बाद एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे और लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम 2 बजे के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

Advertisement
12:10 PM (एक वर्ष पहले)

PM ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

Posted by :- Udit Narayan

PM मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उदघाटन कर दिया है. अब पीएम ने ट्रेन में पहुंचकर जायजा लिया और स्कूली बच्चों से बातचीत की. पीएम ने यहां अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

पीएम मोदी
12:05 PM (एक वर्ष पहले)

PM ने रेलवे स्टेशन का मॉडल देखा

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हैं. यहां केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी साथ् हैं. केंद्रीय रेल मंत्री ने वैष्णव ने पीएम मोदी का रेलवे स्टेशन का मॉडल दिखाया और वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. पीएम ने परिसर में भित्तिचित्र भी देखे.

 

12:01 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम का एक घंटे का रोड शो, अब रेलवे स्टेशन पहुंचे

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी का अयोध्या में एक घंटे का रोड शो पूरा हो गया है. इस दौरान पीएम पूरे रास्ते में लोगों का अभिवादन स्वीकारते नजर आए. लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. पीएम अब अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं. वे थोड़ी देर में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे.

PM Road Show
11:39 AM (एक वर्ष पहले)

राम लला की दो मूर्तियां फाइनल की गईं

Posted by :- Udit Narayan

अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठ के लिए राम लला (बाल्यावस्था में रूप) की दो मूर्तियों को फाइनल किया गया है. एक मूर्ति गर्भगृह में रखी जाएगी. जबकि दूसरी मंदिर परिसर में कहीं स्थापित की जाएगी. (इनपुट- कुमार अभिषेक)

11:34 AM (एक वर्ष पहले)

अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी का अयोध्या में रोडशो चल रहा है. एयरपोर्ट से पीएम का काफिला निकला तो सड़कों के दोनों तरफ भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा. पीएम सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. पीएम अपनी कार से बाहर निकल आए हैं. लोग यहां 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं. पीएम का रोडशो साकेत पॉइंट से आगे लता चौक पहुंच गया है. 

 

Advertisement
11:22 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम की एक झलक पाने को आतुर दिखे लोग

Posted by :- Kishor

अयोध्या पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों ने भव्य स्वागत किया. सड़क किनारे खड़े लोग किसी भी तरह पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर हैं. इस दौरान भारत के कई राज्यों से लोग यहां आए हुए हैं और विभिन्न लोकनृत्य भी यहां पेश किए गए. पीएम मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

 

11:08 AM (एक वर्ष पहले)

अयोध्या में PM मोदी का रोड शो जारी, स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़े अवधवासी

Posted by :- Kishor

पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया है. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया है. सड़कों के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ा है और 'जय राम, श्रीराम ' के नारे लगाते हुए लोग फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं. इस दौरान लोग पीएम के रोडशो की तस्वीरें खींचते हुए नजर आए. इस दौरान महिलाएं सड़कों पर नृत्य करती हुईं नजर आईं. 

 

10:57 AM (एक वर्ष पहले)

अयोध्या पहुंचे पीेएम मोदी

Posted by :- Kishor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं. कुछ देर पहले ही उनका विमान यहां लैंड कर चुका है. यहां पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. कुछ देर में उनका काफिला आगे बढ़ेगा और उनके स्वागत के लिए यहां सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग खड़े हुए हैं.

10:07 AM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे पीएम

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. वहां नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम का रोड शो प्रस्तावित है. पीएम सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकलेंगे और रोड शो करेंगे. करीब 15 किमी का रोड शो होगा. पीएम 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है. जगह-जगह स्वागत की तैयारी है. शहर को फूलों से सजाया गया है.

पीएम मोदी का अयोध्या में स्वागत किया जाएगा.
8:37 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम अब एक घंटे पहले पहुंचेंगे अयोध्या

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. पीएम अब एक घंटे पहले अयोध्या पहुंचेंगे.
- पीएम सुबह 8.35 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए निकलेंगे.
- सुबह 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9.50 बजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सुबह 10.30 बजे अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.
- सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे.
- सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकल कर रोड शो करते हुए दोपहर 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे.
- दोपहर 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकलेंगे और दोपहर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे.
- दोपहर 1 बजे से सभा स्थल पर लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. फिर 2 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 2 बजे पीएम एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

 

Advertisement
8:21 AM (एक वर्ष पहले)

PM के स्वागत के लिए सज गई अवध नगरी

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार है. कार्यक्रम स्थल पर लोगों को पहुंचना शुरू हो गया है. रास्तों को फूलों से सजाया गया है. पीएम का यहां शंखनाद, डमरू वादन से स्वागत होगा.  अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है.  लोक संस्कृति की धुन और संगीत पर लोक नर्तक थिरकते देखे जा रहे हैं.

 

8:14 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी इन छह ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या में छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

 

7:41 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी का आज अयोध्या दौरा, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे. वे यहां करीब 3.30 घंटे रहेंगे. पीएम सुबह 10.45 बजे विशेष विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. सुबह 10.50 बजे एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे. पीएम 11.10 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. सुबह 11.15 बजे पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम 11.50 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12.15 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण कर उद्घाटन करेंगे. दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट टर्मिनल के पास जनसभा स्थल पर अयोध्या की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और अन्य विकास परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी जनसभा स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.10 बजे अयोध्या एयरपोर्ट हेलीपैड पहुंचेंगे. दोपहर 2.15 बजे प्रधानमंत्री की दिल्ली वापसी होगी. (इनपुट- संतोष शर्मा)

7:33 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने कहा, अयोध्या में विकास के लिए संकल्पित हैं

Posted by :- Udit Narayan

इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया और अपने अयोध्या दौरे के बारे में जानकारी दी. पीएम ने कहा, भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है. इसी दिशा में नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा. इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और यूपी सहित देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा.

 

7:30 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम का शंख और डमरू बजाकर किया जाएगा स्वागत

Posted by :- Udit Narayan

अयोध्या के वैभव मिश्रा शंख बजाकर और काशी के मोहित मिश्रा डमरू बजाकर रामलला की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. कई कलाकार अवधी और वनटांगिया कला प्रस्तुत करेंगे. नोएडा की रागिनी मित्रा और सुल्तानपुर के ब्रजेश पांडे अवधी लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे, वहीं गोरखपुर के सहज सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे. पीएम अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
7:24 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी पहले रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

Posted by :- Udit Narayan

PM मोदी सुबह 11.15 बजे अयोध्या की रिडेवलप रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. वहां दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दोपहर 12.15 बजे पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 1 बजे विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे.

Advertisement
Advertisement