उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर दो जुआरियों को पकड़ा और कुछ फरार हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि SDM को लंबे समय से इसकी शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद यह एक्शन लिया गया.
सुहवल थाना इलाके ढढनी गांव में बने अमृत सरोवर के पास एक मकान में जुआ खेलने की शिकायतें एसडीएम को मिल रहीं थी. जिसके बाद योजना बनाकर यह छापेमारी की गई. पुलिस को देख कमरे में जुआ खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सभी जुआरी इधर-उधर भागने लगे.
जुए के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस ने भी दौड़ लगाकर दो जुआरियों को पकड़ लिया. इनके पास से ताश के पत्तों के साथ मोबाइल फोन और काफी रुपये भी मिले. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस छापेमारी से उन्होंने काफी राहत की सांस ली है. उम्मीद कर रहे हैं कि अब यहां जुआ खेलने की हिम्मत कोई नहीं करेगा.
मौके से पुलिस ने दो जुआरियों को किया अरेस्ट
एसडीएम अभिषेक राय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा जुए का धंधा चलाया जा रहा है. हमने सुहवल थाना निरीक्षक व राजस्व टीम संग मौके पर पहुंचकर छापा मारा. मौके से सिर्फ दो लोग ही पकड़े गए, अन्य भाग निकले. ग्रामीणों ने जुआ खेलने की शिकायत की थी कि यहां काफी समय से जुआ का खेल चल रहा है.