उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भैंस के मांस की आड़ में गाय का मांस पका कर बेचने वाले होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में छापा मारा तो 25 किलो गाय का मास बरामद किया. मौके पर पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टर को बुलाकर इसकी जांच कराई. तो पता चला कि पका हुआ मांस भी गाय का ही है.
इस मामले पर एसपी ग्रामीण रामअर्ज ने बताया कि चांदपुर पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि कस्बे के अंदर कराल फाटक के पास सलार होटल में भैंस के मांस की जगह गाय के मांस को पकाकर बेचा जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने होटल पर जाकर छापेमारी की तो एक जगह पका हुआ और दूसरी जगह बोरी के कट्टे में कच्चा गाय का मांस पड़ा हुआ था.
गोमांस बेचने वाले दो गिरफ्तार
पुलिस ने गोवंश अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ज्यादा मुनाफ कमाने के लिए उन्होंने भैंस के मांस की जगह गाय का मांस पका कर बेच रहे थे.
गोवंश अधिनियम के तहत केस दर्ज
इस मामले पर एसपी ग्रामीण रामअर्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दो गाय का मांस चांदपुर के पत्तियांपाड़ा निवासी अनीश की दुकान से खरीद कर लाए थे. अब पुलिस अनीस की भी तलाश में जुटी है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया है.