scorecardresearch
 

मुठभेड़ में पकड़ा गया गैंगरेप का आरोपी, एक पुलिस को भी लगी गोली

पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार युवक ने भागने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जिसकी वजह से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस की चलाई गोली युवक के पैर में लगी. सामने आया कि वह गैंगरेप का आरोपी है, जिसकी तलाश कई दिनों से की जा रही थी.

Advertisement
X
गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार.
गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस और गैंगरेप के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. आरोपी ने टीम पर गोली चलाई, जिसके कारण पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस टीम की चलाई गोली आरोपी के पैर में जा लगी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ हुए गैंगरेप केस में आरोपी है. 

Advertisement

दरअसल, कानपुर देहात की रहने वाली मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया था. पीड़िता की शिकायत पर 13 जून को शिवली कोतवाली गैंगरैप का केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने जांच की तो गांव के ही रहने वाले नरेंद्र कश्यप और रामकेश चौरसिया आरोपी पाए गए. 14 जून को पुलिस ने आरोपी नरेंद्र कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरे आरोपी रामकेश चौरसिया की तलाश शुरु कर दी. 

आरोपी के पैर में लगी गोली

15 जून की शाम शिवली पुलिस रामगढ़ गांव के पास रामगंगा नहर पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों पर गोली भी चलाई. आरोपी की चलाई गोली इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम के हाथ में जा लगी, जिसकी वजह से वह घायल हो गया.

मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम की चलाई बाइक सवार के पैर में जा लगी और वह बाइक से साथ सड़क पर गिर गया. फिर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस घायल आरोपी को देहात क्षेत्र के अस्पताल लेकर पहुंचे और फिर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया.

Advertisement

पकड़ा गया युवक है गैंगरेप का आरोपी: SP

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले युवक को मुठभेड़ में पकड़ा गया है. सामने आया है कि वह गैंगरेप का आरोपी है, जिसकी तलाश पुलिस पहले से कर रही थी. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 

 

Advertisement
Advertisement