उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच- पांच सौ और दो- दो सौ की नकली नोटों की गड्डियां मिली हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया. इस मामले की जानकारी एएसपी राजेश कुमार पांडेय ने दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों को भी तलाशा जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी भोले-भाले लोगों को उनके रुपयों को दोगुना करने का लालच देकर उनसे ठगी करते थे. लोगों को नकली नोट थमा कर फरार हो जाते थे. पकड़े गए तीनों टप्पेबाज कौशांबी जिले के रहने वाले है जो प्रयागराज से कानपुर और कानपुर देहात में टप्पेबाजी करने की फिराक में पहुंचे थे.
रुपयों को दोगुना करने का लालच देकर करते थे ठगी
पुलिस को मुखबिर के जरिए इनकी सूचना मिली थी. इनके पास से पुलिस ने पांच- पांच सौ की दो गड्डियां और दो- दो सौ की चार नोटो की गड्डियां बरामद की है. गड्डियों के नीचे और ऊपर एक- एक असली नोट रखते थे. जिससे आसनी से लोगों को मूर्ख बनाया जा सके. साथ ही इनके पास से एक एक तमंचा भी बरामद किया गया है.
नकली नोटों की गड्डियों के ऊपर और नीचे रखते थे असली नोट
एएसपी राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि राजपुर पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है जो लोगो को उनके रुपयों को दोगुना करने का लालच देकर उनसे असली रुपये लेकर उन्हें नकली नोट की गड्डियां थमाकर फरार हो जाते है. पिछले काफी से समय इलाके में इनकी ठगी की शिकायते मिल रही थीं. कानपुर देहात के अलावा कई राज्यों से जाकर ये आरोपी लोगो के साथ ठगी करते थे.