scorecardresearch
 

खंभे से बांधा, बेरहमी से पीटा और... हापुड़ में युवक के साथ बर्बरता

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने दो युवकों को खंभे से बांध रखा है. साथ ही पुलिसकर्मियों की लापरवाही देख सकते हैं. मामला 22 दिसंबर की देर रात का है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर दो युवकों को पकड़ा
ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर दो युवकों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने दो युवकों को खंभे से बांध रखा है. वायरल वीडियो में कपुरपुर थाना के पुलिसकर्मियों की लापरवाही देख सकते हैं. इसमें देखा जा सकता है कि खंभे से बंधे दो आरोपियों से ग्रामीणों के सामने ही पूछताछ करते हुए पुलिसकर्मी वीडियो बना रहे हैं.

Advertisement

22 दिसंबर की देर रात गांव डोमा टीकरी निवासी अनिल राघव के साथ शराब पीने के दौरान गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो‌ गया. इसी बीच गांव के ही प्रशांत, रिंकू, कुलदीप, पंकज और गांव सिवाया निवासी प्रमोद आए. अनिल को बुलाकर ले गए. इसके बाद पूरी रात वो घर नहीं लौटा. इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की. 

शुक्रवार को ग्रामीणों ने परिजनों को बताया कि अनिल घायलावस्था में ट्यूबवेल के पास पड़ा है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने अनिल को हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया. मेरठ में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने 23 दिसंबर को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है.

इस मामले में पीड़ित की पत्नी ने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी बीच शनिवार को गांव के ही कुछ लोगों ने दो आरोपियों को दबोच लिया. दोनों आरोपियों को भीड़ के साथ एक मकान के बरामदे में रस्सियों से बांध दिया. इस दौरान आरोपियों से मारपीट नहीं की गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को छुड़वाया और उनके बयान दर्ज किए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement