scorecardresearch
 

UP: Instagram पर दोस्ती, फिर नाबालिग का अपहरण, परिवार से मांगे 5 लाख रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लड़की से पैसे ऐंठे और फिर उसके परिवार से 5 लाख की फिरौती मांगी. पुलिस ने लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
किडनैप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
किडनैप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

गाजियाबाद से एक नाबालिग लड़की के अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग ने सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती की थी. जिसके बाद उसका किडनैप कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार कुनाम के लड़के ने इंस्टाग्राम पर एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी. दोस्ती के बाद उसने लड़की को ब्लैकमेल करके लाखों रुपये ऐंठे. बताया जा रहा है कि आरोपी कुनाल ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया और फिर अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर उसके परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. 

नाबालिग लड़की का किडनैप मांगे 5 लाख रुपये

लड़की के पिता ने जब अपनी बेटी की गुमशुदगी और फिरौती के बारे में पुलिस को सूचना दी, तो स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. शालीमार गार्डन थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण और फिरौती का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और दिल्ली में नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया 

डीसीपी ट्रांस हिंडन, निमिष पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी इसी तरीके से कई अन्य लड़कियों से दोस्ती कर चुके हैं और उन्हें भी ब्लैकमेल कर पैसे और ज्वेलरी ऐंठ चुके हैं. डीसीपी ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते समय बेहद सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि ऐसे मामलों से बचा जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि परिवारों को अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं फिर से न हों.

Live TV

Advertisement
Advertisement