उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने पुलिस के साथ हाथापाई की. इसके साथ ही पुलिस पर ईट, डंडा और सरिया लेकर हमला कर रहा है. पुलिस ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंचे डीएसपी ने गुस्साए लोगों समझाकर मामले को शांत कराया.
दरअसल, कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी के खल्लाबाद में अमहा रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लोग किसी तरह हिम्मत जुटाकर वहां पहुंचे. पुलिसकर्मियों को फोन लगाना शुरू किया. आरोप है कि इसके बाद पुलिस करीब 25 मिनट बाद पहुंची.
ये भी पढ़ें- 7 शवों को अंतिम संस्कार, गांवों में मातम... कौशांबी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट ने दिए न भूल पाने वाले जख्म
ग्रामीणों ने पुलिस को सरिया और डंडा लेकर दौड़ाया
पुलिस के पहुंचते ही गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने पुलिस को सरिया और डंडा लेकर दौड़ा दिया. इतना ही नहीं पुलिस के साथ गाली गलौज भी किया. इसके बाद पुलिस ने अपनी जान भागकर बचाई. डीएसपी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को जानकारी हुई, तो वह फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों को मौके से भगाया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने घटना को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
देखें वीडियो...
मामले में डीएसपी ने कही ये बात
डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर अभद्रता किया गया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत करा दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि पटाखा फैक्ट्री विस्फोट होने के करीब 25 मिनट बाद पुलिस पहुंची थी. मगर, यह बात गलत है. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स समय से मौके पर पहुंच गई थी.