चकिया इलाके में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के सहयोगी गुड्डू मुस्लिम के घर की कुर्की पुलिस ने मंगलवार की. वह उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा है. एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने बताया कि आरोपी का घर और वहां रखे सामान को पुलिस ने कुर्क कर लिया है.
एसीपी ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस की एक टीम वहां गई थी. मगर, घर को प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए ने सील कर दिया था. उन्होंने बताया कि आज पीडीए की टीम के साथ मिलकर घर को खोला गया. अब तक चार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है.
दो अन्य आरोपियों की जल्द होगी कुर्की
एसीपी वरुण के मुताबिक इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई तीन-चार दिनों में की जाएगी. इसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे अरमान का नाम शामिल है.
बताते चलें कि इसी साल 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की निर्मम हत्या की गई थी, जो बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. इस जानलेवा हमले के दौरान गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. गुड्डू मुस्लिम इस वारदात के बाद से फरार चल रहा था.
उमेश पाल की पत्नी ने कराई थी एफआईआर
उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों अतीक के भाई अशरफ के अलावा उसकी गैंग गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और नौ अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे लोगों में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब भी शामिल हैं. गौरतलब है कि 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की इसी साल 15 अप्रैल को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.