गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दुष्कर्म के आरोपी को छुड़ाने की घटना सामने आई है. यह घटना शाम के समय हुई, जब पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. ग्रामीणों ने एकत्र होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर सचिन सिंह और सिपाही अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर पर चोट आई हैं.
पुलिसकर्मियों को तुरंत कैंपियरगंज के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां एसएसपी गौरव ग्रोवर ने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनके हालचाल के बारे में पूछा. फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हमले के बाद, पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपी की मां और दो बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर पुलिस पर हमला करने का आरोप है.
रेप के आरोपी को पकड़े गई पुलिस टीम पर हमला
बताया जा रहा है कि कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव रहने वाले राहुल निषाद पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. कोर्ट में पीड़िता के बयान भी कराए गए थे. घटना के बाद से आरोपी राहुल फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को बुधवार की शाम सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर है.
पुलिस ने आरोपी मां और बहन के गिरफ्तार किया
इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. इस घटना पर एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि पुलिस पर हमले के मामले में अलग से केस दर्ज किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.