scorecardresearch
 

कानपुर: सड़क पर की पार्किंग तो इंस्पेक्टर ने कर दी मौलवी की पिटाई, लोगों ने किया हंगामा

यूपी के कानपुर में सड़क पर गाड़ी पार्किंग को लेकर पुलिसकर्मी ने एक मौलवी की पिटाई कर दी. इसके बाद वहां बवाल मच गया. लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और सड़क पर आकर इंस्पेक्टर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Advertisement
X
मौलवी की पिटाई के बाद लोगों ने किया हंगामा
मौलवी की पिटाई के बाद लोगों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गलत गाड़ी पार्क करने पर एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर मौलवी की पिटाई कर दी जिसके बाद वहां लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज लोग अपनी दुकानों को बंद कर सड़क पर उतर आए. पुलिस के आला अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बेकनगंज थाने के इंस्पेक्टर अपनी फोर्स के साथ मार्केट में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें रोड के बीच खड़ी एक गाड़ी दिखी. आरोपों के मुताबिक जब उस गाड़ी का मालिक मौलवी नमाज पढ़ने के बाद वहां पहुंचा तो पुलिस द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया और उससे मारपीट भी की गई. यह देखते ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. लोग दुकानबंद कर पुलिसवालों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुछ ही देर में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए.

मामला ज्यादा तूल पकड़ता उससे पहले ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को शांत कराने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

वहीं शहर के काजी भी मौके पर पहुंच गए और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की. उन्होंने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर के ट्रांसफर का आश्वासन दिया गया है. हमें पूरी उम्मीद है कि उसका जल्द ट्रांसफर कर दिया जाएगा. काजी ने लोगों से अपील की कि माहौल ना बिगाड़ा जाए और दुकानें खोली जाएं.

Advertisement

वही डीसीपी (सेंट्रल) प्रमोद कुमार का कहना है कि ट्रैफिक को लेकर पुलिस और दूसरे पक्ष में टकराव हुआ, पीड़ित के अनुसार मारपीट भी की गई है. अगर ऐसा है तो ये गलत है क्योंकि पुलिस को मारने का अधिकार नहीं है. अगर ट्रैफिक का कुछ विवाद था तो पुलिस को चालान करना चाहिए था.

 

Advertisement
Advertisement