
यूपी के अंबेडकर नगर में बीती रात बिजली कटने से नाराज एक दबंग सिपाही ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. सिपाही पर एक कर्मचारी की कनपटी पर पिस्टल लगाकर धमकाने का भी आरोप लगा है. फिलहाल, पीड़ित कर्मचारियों की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई वह सरकारी है. ये पिस्टल सिपाही को पुलिस विभाग द्वारा दी गई है. लखनऊ में तैनात ये सिपाही शरद सिंह पिछले तीन-चार महीने से ड्यूटी से गैरहाज़िर है. इसी बीच उसने ये कांड कर दिया.
उधर, घटना के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ने लगा. जिसके बाद शरद सिंह की गिरफ़्तारी हुई. बिजली कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग की है. मामला जिले के जाफरगंज विद्युत उपकेंद्र का है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उपकेंद्र पर ग्यारह हजार बोल्ट का तार गिर गया था, जिसके कारण विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी. इस बीच बेलउआ बरियारपुर निवासी शरद सिंह जो लखनऊ में सिपाही पद पर तैनात है, वहां पहुंच गया. उसने कहा कि हमारे गांव की सप्लाई चालू करो तो कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि अभी तार सही किया जा रहा है, सही होने के बाद सप्लाई चालू की जाएगी. इस पर सिपाही शरद सिंह भड़क गया. वह घर से पिस्टल उठा लाया और एक कर्मचारी के कनपटी पर सटा दिया. विरोध पर हवाई फायर कर दिया.
डरे-सहमे कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी. लेकिन अधिकारियों द्वारा इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. मजबूरी में कर्मचारियों ने खुद से ही मालीपुर थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. सिपाही के ऊपर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ है. कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया था, जिससे हड़कंप मच गया. बाद में समझाने पर माने.