उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिपाही की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने गर्लफ्रेंड और उसकी सहेली को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना में शामिल एक युवक को तलाशा जा रहा है. बता दें, मंगलवार रात नगर पालिका परिषद के गोदाम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी ने सरकारी राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.
सिपाही पम्मी ने सुसाइड से पहले तीन मिनट का वीडियो बनाया था. जिसमें उसने बताया वो कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर वह खुदकुशी कर रहा है. वीडियो में सिपाही पम्मी ने कहा कि 'इस लड़की को ऐसी सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई ऐसा करने की न सोचे. लड़कों की सहूलियात के लिए भी नियम-कानून बनाए जाने चाहिए. अब मैं क्या करूं, मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है, क्योंकि ये लड़की तो मेरे खिलाफ एफआईआर लिखवा देगी'.
सिपाही ने सरकारी राइफल से गोली मारकर खुदकुशी की
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि सिपाही पम्मी के पैतृक गांव की रहने वाली प्राची नाम की युवती से प्रेम संबंध थे. कुछ समय बाद दोनों के संबंध गहरे हो गए. इसके बाद प्राची ने अपनी सहेली सोनिया उर्फ गुड्डन और एक अन्य युवक अमित के साथ मिलकर सिपाही को रेप के मामले फंसाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगे. कांस्टेबल पम्मी मूलरूप से बुलंदशहर जनपद का रहने वाला था.
आरोप है कि सिपाही से आरोपियों ने दो साल में करीब छह लाख रुपये हड़प लिए. बावजूद इसके वो बार-बार रुपयों की मांग कर रहे थे. पम्मी ने कई बार अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला भी दिया. बावजूद इसके ब्लैकमेलिंग का सिलसिला जारी रहा. इससे परेशान होकर सिपारी ने खुद को गोली मार ली थी.
पुलिस ने मृतक की गर्लफ्रेंड और उसकी सहेली को गिरफ्तार किया
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मृतक सिपाही को ब्लैकमेल करने वाली प्राची और उसकी सहेली सोनिया उर्फ गुड्डन को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में फरार अमित की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.